IPL 2021 PBKS vs SRH: रोमांचक जीत से पंजाब को मिली संजीवनी, हैदराबाद के हाथों से फिसली बाजी
Advertisement
trendingNow1993896

IPL 2021 PBKS vs SRH: रोमांचक जीत से पंजाब को मिली संजीवनी, हैदराबाद के हाथों से फिसली बाजी

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को कांटे की टक्कर में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)  खिलाफ अहम जीत हासिल हुई हैं. केएल राहुल (KL Rahul) की टीम ने प्लेऑफ (Playoff) में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.

(फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के 37वें मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने केन विलियमसन (Kane Williamson) की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को पटखनी दे दी है.

  1. पंजाब ने हैदराबाद को हराया
  2. 5 रन से मिली रोमांचक जीत
  3. टॉफ 5 में पहुंच गई PBKS

पंजाब को मिली रोमांचक जीत

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कांटे के इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 5 रन से हरा दिया. मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. 20वें ओवर में एसआरएच को 17 रन की जरूरत थी. जेसन होल्डर (Jason Holder) ने दूसरी गेंद पर छक्का भी लगाया, लेकिन बॉलर नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने विलियमसन की टीम को 120य7 के स्कोर पर रोक दिया.

 

 

पंजाब ने बनाए 126 रन

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को जीत के लिए 126 रन का लक्ष्य दिया. पंजाब की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. वहीं राजस्थान के बॉलर जेसन होल्डर ने 3 विकेट हासिल किए.

टॉस के बॉस

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीता और केएल राहुल (KL Rahul) की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लेकिन विलियमसन का ये फैसला आज गलत साबित हुआ.

 

पंजाब को मिली संजीवनी

इस मैच को जीतकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने प्लेऑफ (Playoff) में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है, ये टीम अब 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में 5वें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) अभी भी आखिरी स्थान पर बनी हुई है.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: केएल राहुल(कप्तान और विकेटकीपर) , मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, केन विलियमसन (कप्तान), केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद.

 

Trending news