IPL 2021: 'अब तो आदत सी हो गई है', जानिए पंजाब के कप्तान KL Rahul ने क्यों दिया इतना बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1994134

IPL 2021: 'अब तो आदत सी हो गई है', जानिए पंजाब के कप्तान KL Rahul ने क्यों दिया इतना बड़ा बयान

IPL 2021 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से मात दी. इस मैच के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ा बयान दिया. 

 

फोटो (आईपीएल)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से मात दी. इस मैच के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ा बयान दिया. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के कम स्कोर के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच रन से जीत के बाद कहा कि वे इन करीबी मैचों के आदी हो गए हैं.

  1. पंजाब किंग्स ने हैदराबाद को दी मात 
  2. राहुल ने कहा- अब आदी हो गया हूं
  3. प्लेऑफ से बाहर हुआ हैदराबाद

राहुल ने कहा- अब आदी हो गया हूं

राहुल ने कहा, ‘अब इन (करीबी मुकाबलों) मैचों का आदी हो गया हूं. उम्मीद करता हूं कि पंजाब किंग्स की बदौलत टीआरपी बढ़ी होगी. हम जीत गए, कुछ और नहीं कहना.’ राहुल ने जेसन होल्डर की तारीफ की जिन्हें ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने कहा, ‘होल्डर ने शानदार पारी खेली. उसने एक ही ओवर में मेरा और मयंक अग्रवाल का विकेट झटका. पिच में कोई तेजी नहीं थी. हमारे लिए डटे रहना अहम था. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका.’

उन्होंने कहा, ‘इस जीत से हमें भरोसा हो गया है कि हम चाहे कैसी भी स्थिति में हों, हमारे गेंदबाज विपक्षी टीम को आउट कर सकते हैं. शमी ने दो विकेट झटक कर बढ़िया शुरुआत की.’

होल्डर का टूटा दिल

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे जेसन होल्डर ने कहा, ‘बुरी हार. हम मैच जीतने के करीब पहुंचे थे लेकिन अंत में काफी कुछ हुआ. गेंद से अच्छी शुरुआत करना अच्छा.’ वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने पहले पंजाब किंग्स के तीन विकेट झटके जिससे वे सात विकेट पर 125 रन ही बना सके. फिर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में पांच छक्कों से नाबाद 47 रन बनाकर मैच को करीबी बना दिया.

प्लेऑफ से बाहर हुआ हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. उसके कप्तान केन विलियमसन ने हार के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों और फील्डरों ने शानदार काम किया. पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी. हम मैच को करीबी पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. जेसन होल्डर ने शानदार प्रयास किया. यह सत्र काफी निराशाजनक रहा. हमें पहले हाफ से कुछ सबक लेना चाहिए था.’

 

 

Trending news