IPL 2021 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रनआउट किया. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसी बात के मजे लेने शुरू कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. आईपीएल 2021 के पहले मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से मात दी. इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रनआउट किया. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसी बात के मजे लेने शुरू कर दिया है.
दरअसल मुंबई इंडियंस की पारी के चौथे ओवर में युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे. तभी ओपनर क्रिस लिन ने कवर में खड़े कोहली (Virat Kohli) के पास एक शॉट खेला, जिसके तुरंत बाद दूसरे छोर पर खड़े रोहित (Rohit Sharma) ने भागना शुरू कर दिया. कोहली ने जल्दी से गेंद को चहल के पास थ्रो कर दिया और रोहित रन आउट हो गए. रोहित ने उस वक्त तक केवल 19 रन बनाए थे.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने जैसे ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रनआउट किया तभी से सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के मीम शेयर करना शुरू कर दिया. ऐसा लग रहा था जैसे ट्विटर पर मजे लेने वाले लेगों को विराट ने एक और मुद्दा दे दिया.
Hitman Rohit Sharma again run out by Virat Kohli.
He is involved in 35 run-outs and 26 times out of them his partner got out.Batsman on Non-striker end:#MIvRCB pic.twitter.com/grHdOVeqdl
— Praveen Singh (@Praveen93718143) April 9, 2021
Miraculously Virat Kohli wins the Toss and Unfortunately Rohit Sharma gets run-out...samajh rahe ho!?? pic.twitter.com/D8rXdwC3mP
— Three Eyed Raul!!! (@RauLShah3) April 9, 2021
When you play your first game in two seasons and run out the captain.#MIvRCB @lynny50 @ImRo45 pic.twitter.com/Vo2C8zCDpt
— Venkat Mugesh (@venkat_d_mugesh) April 9, 2021
Hitman Rohit Sharma's mood right now: #MIvRCB pic.twitter.com/ILd4cj7OIQ
— UrMiL0(@urmilpatel30) April 9, 2021
#RCBvsMI
Mi fans after seeing Rohit Sharma get's run out: pic.twitter.com/rhiAUqpwDh— seez_scam(@rohitsays_09) April 9, 2021
आरसीबी (RCB) ने 160 रन के लक्ष्य को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल किया. बैंगलोर के तरफ से एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. लेकिन डिविलियर्स आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जब रन आउट हुए तो 2 गेंद में जीत के लिए आरसीबी को 2 रन चाहिए थे. मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने 1-1 रन लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई. आरसीबी की ओर से इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 39 और विराट कोहली ने भी 33 रन की पारी खेली.
VIDEO