बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हराया. मुकाबले के बाद विराट कोहली और पंत काफी हंसी मजाक करते नजर आए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
अहमदाबाद: आईपीएल 2021 (IPL 2021) को 22वें मुकाबला में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस करीबी हार का सामना करने के बाद मायूस हो गए. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनको मनाया. उसके अलावा इन दोनों कप्तानों का मैच के बाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विराट कोहली (Virat Kohli) मैच के बाद हिम्मत देते नजर आए, जिसका वीडियो आईपीएल ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इसके बाद भी विराट कोहली पंत के पास गए और उनसे जाकर बात करने लगे.
A range of emotions after that last-ball thriller! pic.twitter.com/6wqKG5kbRw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2021
पंत (Rishabh Pant) और कोहली (Virat Kohli) की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये दोनों कप्तान हंसी मजाक कर रहे हैं. इस वीडियो के आखिर में मोहम्मद सिराज भी इस दोनों के साथ जुड़ जाते हैं.
अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए घमासान में विराट कोहली की सेना ने बाजी मार ली.
What. A. Match!@RCBTweets prevail by 1 run. With 6 needed off the final ball, Pant hits a boundary but @DelhiCapitals fall short by a whisker. Siraj does well under pressure.
Hetmyer and Pant are distraught. https://t.co/NQ9SSSBbVT #DCvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/ju87soRG6B
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2021
एबी डिविलियर्स के तूफानी फिफ्टी के बाद आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज की किफायती गेंदबाजी की वजह से आरसीबी ने बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से मात दी. दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से मोहम्मद सिराज आखिरी ओवर करने आए. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमेयर उस समय क्रीज पर थे, लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज सिर्फ 12 रन ही बना पाए. इस के साथ ही विराट कोहली की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई.