रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आखिरी ओवर में कुल 37 रन बनाए. ये देखकर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बेहद निराश दिख रहे थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 19वें मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जलवा देखने को मिला. उनके सामने बैंगलोर के गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए. आखिरी ओवर में तो जडेजा ने कुछ ऐसा किया कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के चेहरे पर मायूसी छा गई.
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 20वें ओवर में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने हर्षल पटेल (Harshal Patel) के इस ओवर में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से खुद तो 36 रन बनाए, लेकिन एक नो बॉल की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में कुल 37 रन जुड़ गए.
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वजह से हर्षल पटेल पूरी तरह से अपनी लाइन लेंथ से भटक गए थे. जिसे देखकर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. विराट कोहली के समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें और ये उनके चेहरे पर दिखाई दे रहा था.
— Aditya Das (@lodulalit001) April 25, 2021
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने काफी तेज पारी खेली और महज 28 गेंदों में 221.42 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. 19वें ओवर तक चेन्नई टीम ने 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी ओवर खत्म होने पर सीएसके का स्कोर था 191/4.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 19 वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 69 रनों से हराया. मुकाबलों ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर 4 विकेट खोकर 191 रन बनाए. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में बेहतर नेट रन रेट के आधार पर टॉप पर पहुंच गई है. इस सीजन में चेन्नई की यह चौथी जीत है जबकि बेंगलोर को पहली हार मिली है.