आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन की सबसे कमजोर टीम दिखाई दे रही है. सीएसके की टीम ने इस बार एक ऐसे खिलाड़ी पर दांव खेलकर गलती की है जिसने कई समय से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन में अभी तक की सबसे कमजोर टीम दिखाई दे रही है. सीएसके ने सीजन की शुरुआत में ही लगातार 3 मैच गंवा दिए हैं, जिसके बाद टीम की प्लेइंग XI पर भी सवाल उठने लगे हैं. सीजन की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन कराया गया था, जहां सभी टीमों ने 600 खिलाड़ियों में से सबसे बेहतरीन खिलाड़ी खरीदे थे. लेकिन इस बार कहीं ना कहीं सीएसके से टीम बनाने में बहुत बड़ी गलती हुई है. सीएसके ने कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये देकर खरीदा था. टीम ने इस ऑक्शन में एक ऐसे खिलाड़ी पर भी भरोसा जताया जिसने कई समय से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है और अब टीम के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हो रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार भी मेगा ऑक्शन में अंबाती रायुडू पर दांव खेला था जो अब बिल्कुल गलत साबित हो रहा है. रायुडू इस सीजन में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिसकी वजह से टीम को भी हार का सामना करना पड़ रहा है. रायुडू ने इस सीजन में 3 मैच खेल लिए हैं, लेकिन एक बार भी उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. रायुडू ने सिर्फ 18.33 की औसत से रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 94.83 का ही है. रायुडू इस समय टीम के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हो रहे हैं. रायुडू को इस सीजन में मिडिल ऑर्डर को संभालना था लेकिन वे पूरी तरह फेल रहे हैं, ऐसे में अब उन्हें लगातार प्लेइंग XI में जगह मिलना भी मुश्किल नजर आ रहा है.
vs टीम रन
कोलकाता नाइट राइडर्स 15 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स 27 रन
पंजाब किंग्स 13 रन
सीएसके ने अभी तक खेले अपने तीनों मैच गंवाए हैं. जिसके बाद एक बार फिर से रैना की टीम में वापसी की मांग उठने लगी है. मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने सुरेश रैना को रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में भी रैना पर बोली नहीं लगाई थी. ये फैसला अब गलत साबित हो रहा है. ऐसा पहली बार था जब रैना को आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला. लेकिन आईपीएल में रैना का प्रदर्शन अंबाती रायुडू से काफी बेहतर है इसके बाद भी सीएसके की टीम ने अंबाती रायुडू पर भरोसा दिखाया.
सुरेश रैना vs अंबाती रायुडू
205 मैच 178
5528 रन 3971
32.52 औसत 29.20
39 अर्धशतक 21