IPL 2022: Suresh Raina ने इन प्लेयर्स को बताया CSK की जीत का हीरो, धोनी का नाम तक लेना नहीं किया पसंद!
Advertisement
trendingNow11171223

IPL 2022: Suresh Raina ने इन प्लेयर्स को बताया CSK की जीत का हीरो, धोनी का नाम तक लेना नहीं किया पसंद!

IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तान बनते ही CSK ने हैदराबाद की टीम को मात दी. इस मैच के बाद सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी एक ट्वीट किया है. 

फोटो (Twitter)

CSK vs SRH: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तान बनते ही एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अच्छे दिन शुरू होते दिखाई दे रहे हैं. सीएसके ने धोनी की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से मात दी. इस जीत के बाद सीएसके के प्लेऑफ तक जाने की उम्मीदें जिंदा हुई हैं. हैदराबाद पर मिली शानदार जीत के बाद सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी टीम के लिए एक ट्वीट किया. 

रैना ने की इन प्लेयर्स की तारीफ

सीएसके (CSK) की जीत के बाद मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) भी अपना रिएक्शन दिया. रैना ने ट्वीट कर जीत के हीरो रहे कुछ खिलाड़ियों का नाम भी लिया. लेकिन वो फिर एक बार धोनी (MS Dhoni) के बारे में कुछ नहीं बोले. रैना ने अपने ट्वीट में कहा, 'दोनों टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन और आखिर में सीएसके की बेहतरीन जीत. ऋतुराज और कॉनवे ने इस मैच में असाधारण प्रदर्शन किया. इस अविश्वसनीय जीत के लिए पूरी टीम को बधाई!'

 

रैना को नहीं किया था रिटेन

बता दें कि सीएसके की सभी खिताबी जीतों में अहम रोल निभाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले इस टीम ने रिटेन तक नहीं किया था. लेकिन क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि सीएसके रैना को ऑक्शन में खरीद ही लेगी. लेकिन हुआ इसका उलटा और इस चैंपियन टीम ने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी की ओर देखा तक नहीं. आईपीएल इतिहास में पहली बार सुरेश रैना नहीं खेल रहे हैं. रैना ने ऑक्शन में अपना प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था. 

मिस्टर आईपीएल के नाम से हैं मशहूर

आईपीएल इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिनका हर सीजन में जबरदस्त दमखम नजर आया है. इन बल्लेबाजों में एक सुरेश रैना (Suresh Raina) भी हैं. सीएसके के लिए पहले ही सीजन से खेल रहे सुरेश रैना का आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन रहा. बीच में ये खिलाड़ी 2 सीजन गुजरात लॉयंस का कप्तान भी रहा. रैना ने अपने करियर में कुल 205 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5528 रन बनाए हैं. रैना ने 1 शतक के साथ ही 39 अर्धशतकीय पारियां खेली. 

Trending news