IPL 2022: भारत के साथ-साथ विदेश में भी पंत का जलवा, इस एक शॉट का दीवाना हुआ ये क्रिकेटर
Advertisement
trendingNow11145004

IPL 2022: भारत के साथ-साथ विदेश में भी पंत का जलवा, इस एक शॉट का दीवाना हुआ ये क्रिकेटर

IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. वॉर्नर की इच्छा है कि वो पंत से एक खास चीज सीखे. 

फोटो (IPL)

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बहुत कम समय में एक बड़ा नाम बना लिया है. पंत इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी हिट साबित हुए हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. वॉर्नर की इच्छा है कि वो पंत से एक खास चीज सीखे. 

पंत से ये शॉट सीखना चाहते वॉर्नर

दिल्ली की फ्रेंचाइजी से दूसरी बार जुड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहते हैं. वॉर्नर 2009 में पहली बार दिल्ली की फ्रेंचाइजी की तरफ से ही आईपीएल में खेले थे. वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

दिल्ली की टीम में हैं शामिल

वॉर्नर ने यहां जारी बयान में कहा, ‘मैं ऋषभ से एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहता हूं. वह युवा कप्तान है और भारतीय टीम का अभिन्न अंग है. मैं चाहता हूं कि मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिले.’ पंत की कप्तानी में वॉर्नर इस साल सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़ दिल्ली के लिए खेलने वाले हैं. 

पोंटिंग के बारे में कही ये बात

वॉर्नर ने मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के बारे में कहा, ‘रिकी दिल्ली के साथ अक्सर सफल रहे हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के सफल कप्तान थे और अब कोच के रूप से सम्मान पा रहे हैं. उनके साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव होगा.’

 

 

 

Trending news