IPL 2022 Playoffs: Gujarat Titans के अलावा ये 3 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की बड़ी दावेदार, ये है खास वजह
Advertisement
trendingNow11172300

IPL 2022 Playoffs: Gujarat Titans के अलावा ये 3 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की बड़ी दावेदार, ये है खास वजह

IPL Playoffs: IPL 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने शानदार खेल दिखाकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. गुजरात के अलावा तीन टीमें ऐसी है, जो प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती हैं. 

Twitter

Gujarat Titans In Playoffs: IPL 2022 बहुत ही धमाकेदार अंदाज में खेला जा रहा है. दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है. IPL 2022 में गुजरात टाइटंस ने शानदार खेल दिखाकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. गुजरात के अलावा तीन टीमें जो IPL 2022 के प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं. 

1. लखनऊ सुपर जायंट्स 

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2022 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. केएल राहुल की अगुवाई में IPL 2022 में लखनऊ टीम ने 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं. टीम की बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत है. लखनऊ के पास केएल राहुल (KL Rahul) और क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) के रूप में शानदार ओपनिंग जोड़ी है, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को धराशायी कर सकती है. मिडिल ऑर्डर में उनके पास युवा आयुष बदोनी (Ayush Badoni) मौजूद हैं. बदोनी आईपीएल 2022 में अपने खेल से सभी का दिल जीत रहे हैं. टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकि बचे चार में से सिर्फ 1 मुकाबला और जीतना है. 

2. राजस्थान रॉयल्स 

संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आईपीएल में बहुत ही शानदार खेल दिखा रही है. टीम ने 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए उनके पास रविचंद्रन अश्विन (Ravichandra Ashwin) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के रूप में दो घातक स्पिनर मौजूद हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. फॉस्ट बॉलिंग में उनके पास ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा हैं. राजस्थान के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं. 

3. सनराइजर्स हैदराबाद 

IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की शुरुआत बहुत ही खराब रही. टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बाद हैदराबाद ने धमाकेदार वापसी करते हुए अगले 7 में से 5 मैच जीत लिए. टीम के अभी 10 अंक हैं और वह प्वाइंट टेबल (Point Table) में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी है. टीम के पास उमरान मलिक (Umran Malik), भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन मौजूद हैं. उमरान ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है. उमरान ने आईपीएल 2022 में 15 विकेट और नटराजन ने 17 विकेट हासिल किए हैं. हैदराबाद के ओपनर्स केन विलियमसन (Kane Williamson) और अभिषेक शर्मा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 

Trending news