IPL 2022 Purple Cap: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन आरसीबी के एक गेंदबाज में पर्पल कैप की रेस में लंबी छलांग लगाई है.
Trending Photos
IPL 2022 Purple Cap List: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एक तरफ प्लेऑफ की दौड़ तेज हो चुकी है तो दूसरी तरफ पर्पल कैप (IPL Purple Cap) जीतने की जंग काफी रोमांचक दिखाई दे रही है. आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप (IPL Purple Cap) दी जाती है. सीजन 15 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस जंग में सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन अब कई गेंदबाज उन्हें टक्कर दे रहे हैं. चहल (Yuzvendra Chahal) को टक्कर देने के लिए अब एक और स्पिनर इस लिस्ट में आ गया है, ये खिलाड़ी चहल से आगे भी निकल सकता है.
श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए मैच में 5 विकेट हासिल किए. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के हीरो रहे. इस प्रदर्शन के बाद पर्पल कैप की लिस्ट में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) अब टॉप 2 में आ गए हैं. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) सिर्फ 1 विकेट पीछे हैं, ऐसे में चहल के लिए पर्पल कैप को अपने पास रखना अब काफी मुश्किल रहने वाला है.
वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. ये फैसला अब टीम के लिए सही साबित हो रहा है. उन्होंने आईपीएल 2022 के 12 मैचों में 21 विकेट हासिल किए हैं. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने इस सीजन में सिर्फ 7.85 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पिछले सीजन भी बैंगलोर (RCB) की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें 2 मैच खेलने का ही मौका मिला था, जिसमें उनके नाम 1 विकेट था.
गेंदबाज मैच विकेट
युजवेंद्र चहल 11 22
वानिन्दु हसरंगा 12 21
कगिसो रबाडा 10 18
कुलदीप यादव 11 18
टी नटराजन 9 17