IPL 2022 Qualifier: 'कैच छोड़कर भी Attitude दिखाता है', RR vs RCB के मैच में इस खिलाड़ी पर भड़के लोग
Advertisement
trendingNow11199075

IPL 2022 Qualifier: 'कैच छोड़कर भी Attitude दिखाता है', RR vs RCB के मैच में इस खिलाड़ी पर भड़के लोग

IPL 2022 Qualifier: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में भिड़ी. इस मैच में एक खिलाड़ी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.    

फोटो (Twitter)

IPL 2022 Qualifier RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में भिड़ रही है. इस मैच में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 157 रन बना पाई. राजस्थान के गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की. लेकिन इसके बावजूद राजस्थान का एक खिलाड़ी जमकर ट्रोल हो रहा है.

जमकर ट्रोल हो रहा राजस्थान का ये खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स का एक खिलाड़ी आरसीबी के मैच के दौरान जमकर ट्रोल हो रहा है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज रियान पराग हैं. रियान ने इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार का एक आसान कैच छोड़ दिया. कैच छोड़ते ही रियान जमकर ट्रोल हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि रियान कैच छोड़ने के बाद भी खूब एटीट्यूड दिखाते हैं. इसके अलावा और भी कई लोगों ने रियान को लेकर प्रतिक्रियाएं दी हैं.    

 

 

 

राजस्थान के गेंदबाजों का कमाल

आरसीबी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को जीतने के लिए 158 रनों का टारगेट दिया है. आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार ने तूफानी पारी खेली.  पिछले मैच में शतक ठोकने के बाद रजत ने इस मैच में 58 रन बनाए. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 24 रनों का योगदान दिया. कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 25 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के दम पर ही आरसीबी टीम ने 157 रन बनाए. 

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आरसीबी- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज

आरआर- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, हेटमायर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, पी कृष्णा, मैकॉय और ट्रेंट बोल्ट.

Trending news