Ravichandran Ashwin: अश्विन ने किया अपनी ही टीम के प्लान का खुलासा, बताया क्यों नंबर 3 पर उतरे
Advertisement
trendingNow11181874

Ravichandran Ashwin: अश्विन ने किया अपनी ही टीम के प्लान का खुलासा, बताया क्यों नंबर 3 पर उतरे

Ravichandran Ashwin: अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, हालांकि उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. 

Ravichandran Ashwin: अश्विन ने किया अपनी ही टीम के प्लान का खुलासा, बताया क्यों नंबर 3 पर उतरे

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन IPL 2022 में अपनी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा रहे हैं, जिसका श्रेय उन्होंने अपनी बैटिंग प्रैक्टिस को दिया है, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने इस ऑफ स्पिनर को पहले ही बता दिया था कि उन्हें टॉप ऑर्डर में भेजा जा सकता है. अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, हालांकि उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.

अश्विन ने किया अपनी ही टीम के प्लान का खुलासा

अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘सीजन से पहले ही मुझे बता दिया गया था कि बल्लेबाज के रूप में मुझे ऊपरी क्रम में भेजा जाएगा. हमने कुछ अभ्यास मैच भी खेले थे, जिनमें मैंने पारी की शुरुआत की थी.’

गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा रहे अश्विन

अश्विन ने कहा, ‘मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की और इसलिए यह देखकर अच्छा लग रहा है कि मुझे उसका फायदा मिल रहा है.’ अश्विन ने कहा, ‘मैं IPL 2022 सीजन के शुरू होने से पहले ही बल्लेबाजी में अच्छी लय में था. मैंने बल्लेबाजी पर थोड़ी मेहनत की, अपनी तकनीक में थोड़ा बदलाव किया. अर्धशतकीय पारी खेलकर अच्छा लग रहा है, लेकिन यह टीम को जीत नहीं दिला पाया.’

रॉयल्स के अभी 12 मैचों में 14 अंक

राजस्थान रॉयल्स के अभी 12 मैचों में 14 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली इतने ही मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. दिल्ली की जीत में मिशेल मार्श ने अहम भूमिका निभाई. मार्श ने पहले तीन ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए और बाद में 89 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 52 रन बनाए.

Trending news