RCB vs RR: IPL 2022 में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच को आरसीबी टीम ने चार विकेट से जीत लिया. मैच के हीरो दिनेश कार्तिक रहे. उन्होंने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
Trending Photos
IPL 2022: RCB vs RR मैच का लाइव स्कोर और लाइव कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
नई दिल्ली: IPL 2022 का तेरहवां मैच आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. आरसीबी टीम के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आरसीबी टीम ने ये मैच चार विकेट से जीत लिया.
आरसीबी के लिए ओपनिंग जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई. कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने 20 गेंदों में 29 रन बनाए. वहीं, अनुज रावत ने 25 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली एक बार फिर कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए और 5 रन बनाकर आउट हो गए. डेविड विली अपना खाता तक नहीं खोल पाए. शर्फाने रदरफोर्ड ने 6 गेंदों में 5 रन बनाए. आखिरी ओवर्स में शाहबाज अहमद ने 26 गेंदों में 45 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने डेथ ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 23 गेंदों में 44 रन बनाए. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए. नवदीप सैनी के खाते में एक विकेट गया.
राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जब ओपनर यशस्वी जायसवाल को 4 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान संजू सैमसन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 8 गेंदों में 8 रन बनाए. देवदत्त पड्डीकल ने 29 गेंदों में 37 रन बनाए. जोस बटलर ने आतिशी पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 70 रन बनाए. शिमरोन हेटमायर ने 31 गेंदों में 42 रन बनाए. आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से ही राजस्थान रॉयल्स ने 169 रन बनाए. आरसीबी टीम के लिए डेविस विली, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया.
आरसीबी की बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत नजर आ रही है. उनके पास फॉफ डुप्लेसिस जैसा ओपनर है, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकता है. मिडिल ऑर्डर में सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली, ग्लेन गेंदबाजी की जिम्मेदारी हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज निभाते नजर आए.
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी.
आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शेरफेन रदरफोर्ड, डेविड विली, शाहबाज अहमद, वनिंदू हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.