Rohit Sharma In Maldives: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम इस बार IPL 2022 के 14 मैचों में से 10 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. IPL से ब्रेक मिलने के बाद रोहित शर्मा बिना देर किए परिवार के साथ वेकेशन पर चले गए.
Trending Photos
Rohit Sharma: टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों मालदीव में अपने परिवार के साथ फुर्सत के हसीन पल बिता रहे हैं. IPL की थकान दूर करने के लिए 'हिटमैन' रोहित शर्मा सीधे मालदीव पहुंच गए हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम इस बार IPL 2022 के 14 मैचों में से 10 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. IPL से ब्रेक मिलने के बाद रोहित शर्मा बिना देर किए परिवार के साथ वेकेशन पर चले गए.
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वाइफ रीतिका सजदेह के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों समंदर के पास अपने प्राइवेट मोमेंट्स एन्जॉय कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'अगले कुछ दिनों के लिए मुझे बस इतना ही चाहिए.'
रोहित शर्मा के साथ इस मालदीव ट्रिप पर उनकी वाइफ रीतिका सजदेह के अलावा बेटी समायरा भी साथ हैं. बता दें कि IPL 2022 के बाद टीम इंडिया को अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे टॉप खिलाड़ियों को इस पूरी सीरीज से आराम दिया गया है.