RR vs PBKS: प्लेऑफ रेस में बने रहने के लिए पंजाब का सामना राजस्थान से, ऐसी हो सकती हैं Playing XI
Advertisement
trendingNow11176467

RR vs PBKS: प्लेऑफ रेस में बने रहने के लिए पंजाब का सामना राजस्थान से, ऐसी हो सकती हैं Playing XI

IPL 2022 के 52वें मैच में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होने वाला है.  प्लेऑफ को देखते हुए दोनों टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है. 

फोटो (file)

RR vs PBKS: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 52वें मैच में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होने वाला है. प्लेऑफ की रेस को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है.  राजस्थॉन बल्लेबाजी की अपनी कमियों को दूर करके पंजाब के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा. वहीं पंजाब की नजरें जीत की लय को बरकरार रखने पर होंगी. 

राजस्थान की लय हुई खराब

रॉयल्स की टीम एक समय शीर्ष स्थान के लिए गुजरात टाइटंस को कड़ी टक्कर दे रही थी लेकिन हाल में उसका प्रदर्शन गड़बड़ा गया. वो कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस से हार झेलने के बाद अब पंजाब का सामना करेगा. दूसरी तरफ पंजाब अंकतालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात पर आठ विकेट की जीत से उत्साह से भरी है. मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी.

प्लेऑफ पर दोनों की नजरें

राजस्थान अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. इसका पूरा क्रेडिट जोस बटलर को जाता है उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 588 रन अबतक ठोके हैं. टॉप ऑर्डर के दो और बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और संजू सैमसन भी कुछ ही मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. इन दोनों को थोड़ा और दम दिखाना होगा. अगर आज शिमरोन हेटमायर को 4 नंबर पर उतारा जाता है तो उनके टॉप चार बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

राजस्थान की गेंदबाजी मजबूत

राजस्थान का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है लेकिन पिछले दो मैचों में उसके गेंदबाज 158 और 152 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए थे. यह निश्चित तौर पर कम स्कोर था क्योंकि अभी टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रभावशाली गेंदबाजी की है. पंजाब के बल्लेबाजों के लिए रॉयल्स की गेंदबाजी का सामना करना आसान नहीं होगा.

पंजाब धवन पर बहुत ज्यादा निर्भर

पंजाब की बल्लेबाजी में निरंतरता का अभाव है. शिखर धवन अभी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. लियाम लिविंगस्टोन और भानुका राजपक्षे ने भी बीच बीच में अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन उन्हें मिलकर अच्छा खेल दिखाना होगा. जॉनी बेयरस्टॉ अभी अपनी ख्याति के अनुरूप विस्फोटक बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं जबकि अग्रवाल का बल्ला भी नहीं चल पा रहा है जो टीम के लिए चिंता का विषय है. पिछले मैच में पंजाब के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके गुजरात को 150 रन से कम स्कोर पर रोक दिया था. कगिसो रबाडा ने पिछले दो मैचों में चार-चार विकेट लेकर फॉर्म में वापसी की. पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने अधिक विकेट नहीं लिए हैं लेकिन किफायती गेंदबाजी की है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन

 

Trending news