Umran Malik Record: उमरान मलिक के नाम हुआ बुमराह का 5 साल पुराना रिकॉर्ड, IPL में रच दिया इतिहास
Advertisement
trendingNow11189049

Umran Malik Record: उमरान मलिक के नाम हुआ बुमराह का 5 साल पुराना रिकॉर्ड, IPL में रच दिया इतिहास

IPL 2022: सनराइर्ज हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गति से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसी साल उमरान ने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

 

फोटो (IPL)

Umran Malik: आईपीएल 2022 सीजन में सनराइर्ज हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गति से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उमरान के पास लगातार 150 की स्पीड से गेंद फेंकने की शानदार कला है. दिग्गजों का मानना है कि ये गेंदबाज भारत के लिए आगे कमाल दिखाएगा. लेकिन इसी बीच उमरान मलिक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

उमरान के नाम हुआ रिकॉर्ड 

17 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उमरान ने एक नया मुकाम हासिल किया. वो आईपीएल सीजन में 20 या अधिक विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय गेंदबाज बने, जिसके बाद उन्होंने 2017 से चले आ रहे जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उमरान ने तीन ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए, जिससे हैदराबाद ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में अपने लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 193 रनों के लक्ष्य का बचाव किया.

सबसे तेज गेंद फेंकने का है रिकॉर्ड

हाल ही में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सीजन की सबसे तेज गेंद डालने वाले तेज गेंदबाज ने एमआई ओपनर ईशान किशन, डेनियल सैम्स और प्रतिभाशाली तिलक वर्मा को पवेलियन भेज दिया था. उमरान आईपीएल 2022 के विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष 5 में शामिल हो गए, क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद के लिए मैच जीतने वाले स्पेल के दौरान अपनी विकेटों की संख्या को 21 तक बढ़ा लिया. उमरान आईपीएल 2022 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं, जिस लिस्ट में शीर्ष स्थान पर मौजूद युजवेंद्र चहल से 3 स्थान पीछे हैं.

उमरान का कमाल

आईपीएल में 20 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र गेंदबाज

उमरान मलिक - 22 साल और 176 दिन

जसप्रीत बुमराह - आईपीएल 2017 में 23 साल और 165 दिन

आरपी सिंह - आईपीएल 2009 में 23 साल और 166 दिन

प्रज्ञान ओझा - आईपीएल 2010 में 23 साल 225 दिन

Trending news