IPL 2022: विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में 54 गेंदों पर 73 रन ठोक दिए. विराट कोहली की इस बेहतरीन पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. विराट कोहली ने इसी के साथ ही फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक 'महारिकॉर्ड' बना दिया.
Trending Photos
IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म में लौट आए हैं. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए IPL मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी में वही पुरानी आग नजर आई.
विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में 54 गेंदों पर 73 रन ठोक दिए. विराट कोहली की इस बेहतरीन पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. विराट कोहली ने इसी के साथ ही फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक 'महारिकॉर्ड' बना दिया.
विराट कोहली से पहले अभी तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट में ऐसा कारनामा दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है. दरअसल, विराट कोहली टी20 क्रिकेट में एक फ्रेंचाइजी के लिए 7000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
विराट कोहली ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ IPL मैच में 57वां रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में एक फ्रेंचाइजी के लिए 7000 रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली ने इस मैच में 73 रनों की पारी खेली, जिससे अब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए कुल 7016 रन बटोर लिए हैं.
दुनिया भर के बल्लेबाज इस 'महारिकॉर्ड' को बनाने के लिए अभी तक तरस रहे हैं. विराट कोहली ने RCB के लिए IPL और चैंपियंस लीग टी20 में रन बनाकर ये बड़ा मुकाम हासिल किया है. आईपीएल में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा 6592 रन बनाने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए विराट कोहली ने 424 रन बनाए हैं.