IPL 2023 Final: CSK की टीम में मौजूद कोहली जैसा ये खूंखार बल्लेबाज, फाइनल से पहले खौफ में गुजरात टाइटंस!
Advertisement
trendingNow11715203

IPL 2023 Final: CSK की टीम में मौजूद कोहली जैसा ये खूंखार बल्लेबाज, फाइनल से पहले खौफ में गुजरात टाइटंस!

IPL 2023, GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की कोशिश महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांचवें आईपीएल खिताब पर कब्जा करने की होगी. वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लगातार दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतना चाहेगी. फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी का एक घातक क्रिकेटर तहलका मचाने के लिए तैयार है. 

IPL 2023 Final: CSK की टीम में मौजूद कोहली जैसा ये खूंखार बल्लेबाज, फाइनल से पहले खौफ में गुजरात टाइटंस!

IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स की कोशिश महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांचवें आईपीएल खिताब पर कब्जा करने की होगी. वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लगातार दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतना चाहेगी. फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी का एक घातक क्रिकेटर तहलका मचाने के लिए तैयार है. चेन्नई सुपर किंग्स का ये तुरुप का इक्का अपने तूफान से धोनी की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल चैम्पियन बना देगा. 

CSK की टीम में मौजूद कोहली जैसा ये खूंखार बल्लेबाज

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास विराट कोहली जैसा एक खूंखार बल्लेबाज मौजूद है, जो गेंदबाजों के दिलों में दहशत पैदा कर देता है. IPL 2023 में जब-जब ये खिलाड़ी क्रीज पर उतरा है, इसने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. बता दें कि इस साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत की धरती पर ही खेला जाना है. ऐसे में IPL 2023 से टीम इंडिया को एक ऐसा खतरनाक बल्लेबाज मिल गया है, जो उसका 2023 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के सपने को पूरा कर सकता है. 

फाइनल से पहले खौफ में गुजरात टाइटंस!

फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज से दहशत में होगी. IPL 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ जमकर कहर मचा रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL 2023 के 15 मैचों में 43.38 की बेहतरीन औसत से अभी तक 564 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 4 अर्धशतक ठोके हैं. IPL 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक गेंदबाजों के दिलों में दहशत पैदा की हैं. फाइनल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को रोकना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. 

महेंद्र सिंह धोनी के बाद कप्तान बनने के दावेदार 

महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान बनाया जा सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ एक युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें महाराष्ट्र की कप्तानी करने का भी अनुभव है. चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ को महेंद्र सिंह धोनी के बाद अगले कप्तान के तौर पर तैयार भी कर सकती है. ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2020 में आईपीएल डेब्यू किया था. धोनी के बाद ये खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान का प्रबल दावेदार नजर आ रहा है. 

महाराष्ट्र की कप्तानी भी कर चुके

आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाने वाले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी भी कर चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाए थे और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था. 16 मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ ने 45.35 की शानदार औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले थे. 

Trending news