Team India: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, IPL 2023 में बुरी तरह हुआ फ्लॉप
Advertisement
trendingNow11698827

Team India: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, IPL 2023 में बुरी तरह हुआ फ्लॉप

IPL 2023: टीम इंडिया का एक खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में अभी तक 11 मैच खेले हैं और एक बार भी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है.

Team India: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, IPL 2023 में बुरी तरह हुआ फ्लॉप

IPL 2023 LSG vs MI Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल के इस सीजन में कुल 11 मैच खेले हैं, लेकिन एक भी मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. आईपीएल 2023 में ये खिलाड़ी अब अपनी टीम के लिए बोझ साबित हो रहा है. पिछले साल आईपीएल में इस खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी.

IPL 2023 में बुरी तरह हुआ ये खिलाड़ी फ्लॉप

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को आईपीएल के इस सीजन में कुल 11 मैच खेलने को मिले हैं. लेकिन इनमें से वह एक मैच में भी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने पिछले साल ही आईपीएल के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन इस बार वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं.

लखनऊ की टीम पर बना बोझ!

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने आईपीएल 2023 में अभी तक 11 मैच खेलते हुए 6.90 की खराब औसत से 69 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 17 रन ही रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में तो दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को बतौर ओपनर खेलने का मौका मिला था. लेकिन इस मैच में भी वह 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने पिछले सीजन में 15 मैच खेलते हुए 32.21 की औसत से 451 रन बनाए थे.

टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 10 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 25.5 की औसत से 153 रन बनाए हैं और 3 विकेट भी हासिल किए हैं. वहीं, टी20 में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के नाम 30.67 की औसत से 368 रन दर्ज हैं. वह टी20 में एक शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने ये कारनामा आयरलैंड की टीम के खिलाफ किया था.

Trending news