IPL फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, लीग में खेलने के लिए फिट हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow11659977

IPL फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, लीग में खेलने के लिए फिट हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

Punjab Kings: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोट से ठीक हो गया है. ये खिलाड़ी टीम के अलगे मैच में खेलना हुआ भी दिखाई दे सकता है. 

IPL फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, लीग में खेलने के लिए फिट हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

IPL 2023 Punjab Kings: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. पंजाब किंग्स का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी अगले मैच में खेलने के लिए फिट हो गया है. ये खिलाड़ी चोट के चलते पिछला मैच नहीं खेल सका था. लेकिन अब इस खिलाड़ी ने एक बार फिर प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

पंजाब किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक बार फिर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. 37 साल के धवन कंधे की चोट के कारण 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ नहीं खेल सके थे. धवन की जगह इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन ने कमान संभाली थी और पंजाब ने इकाना स्टेडियम पर दो विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन वह अब अगले मैच में खेलने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं. पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शिखर धवन की प्रैक्टिस की फोटो शेयर की है. 

आईपीएल 2023 में धवन का प्रदर्शन 

आईपीएल 2023 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पंजाब किंग्स (Punjab Kings)  के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अभी तक इस सीजन में 4 मुकाबले खेलते हुए 116.50 की औसत से 233 रन बनाए हैं. इस दौरान नाबाद 99 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. ऐसे में धवन अगर आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हैं तो इससे पंजाब किंग्स को बड़ा फायदा हो सकता है. 

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमें:

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राज बावा, राहुल चाहर, सैम कुरेन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, वी कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबादा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा और अथर्व तायडे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, वेन पार्नेल, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव और माइकल ब्रेसवेल.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news