IPL 2023: 'मैं हैरान हूं', अश्विन ने अंपायर पर लगाए ये गंभीर आरोप; IPL में पैदा हुआ नया विवाद
Advertisement
trendingNow11650643

IPL 2023: 'मैं हैरान हूं', अश्विन ने अंपायर पर लगाए ये गंभीर आरोप; IPL में पैदा हुआ नया विवाद

CSK vs RR, Match: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बुधवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों 3 रन से दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच के आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के रूप में दो दिग्गज फिनिशर मौजूद थे, लेकिन वह कुछ भी नहीं कर पाए.

IPL 2023: 'मैं हैरान हूं', अश्विन ने अंपायर पर लगाए ये गंभीर आरोप; IPL में पैदा हुआ नया विवाद

R Ashwin Statement: राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हैरानी जताई चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL मैच के दौरान अंपायरों ने ओस के कारण खुद ही गेंद बदलने का फैसला किया और उन्होंने इस तरह के फैसलों में दोनों पक्षों को देखते हुए बैलेंस बनाए रखने की अपील की है. बुधवार की रात को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले गए मैच के दौरान काफी ओस पड़ रही थी जिसके कारण अंपायरों ने खुद ही दूसरी पारी के दौरान गेंद बदल दी थी, जिससे अश्विन हैरान थे. इस ऑफ स्पिनर ने मैच में 25 रन देकर दो विकेट लिए. राजस्थान ने यह मैच तीन रन से जीता.

अश्विन ने अंपायर पर लगाए ये गंभीर आरोप

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा जबकि अंपायरों ने बहुत अधिक ओस गिरने पर गेंद बदली हो. रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘यह हैरानी भरा रहा कि अंपायरों ने ओस के कारण अपनी मर्जी से गेंद बदल दी. ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था और मैं हैरान था. ईमानदारी से कहूं तो इस बार आईपीएल में मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों से मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं.’ मैन ऑफ द मैच चुने गए अश्विन ने कहा,‘मेरा कहने का मतलब है कि मैं इसलिए हैरान हूं क्योंकि इसके अच्छे या गलत परिणाम निकल सकते हैं. इसलिए मेरा मानना है कि आपको थोड़ा संतुलन बनाने की जरूरत है.’

IPL में पैदा हुआ नया विवाद

अश्विन ने कहा, ‘हमारी टीम गेंदबाजी कर रही थी और हमने गेंद बदलने के लिए नहीं कहा था, लेकिन अंपायरों ने अपनी मर्जी से गेंद बदल दी. मैंने अंपायर से पूछा और उन्होंने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं.’ अश्विन ने कहा, ‘इसलिए मुझे उम्मीद है कि जब भी ओस पड़ रही होगी तब वे इसे बदल सकते हैं. आप जो भी करना चाहें कर सकते हैं, लेकिन आपको एक मानक तय करने की जरूरत है.’

मैच के बाद कही ये बात 

राजस्थान रॉयल्स के इस स्पिनर ने कहा वह अपने खेल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा हूं उसका पूरा आनंद ले रहा हूं और मैं इस बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं. मुझ जैसा खिलाड़ी जो मैच के विभिन्न चरणों में गेंदबाजी करता है उसे अलग लेंथ, अलग गति और अलग दिशा में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए.’ (Source - PTI)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news