IPL 2023 News: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सोमवार को खेले गए IPL मैच में एक नन्हे से बच्चे की हरकत ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया. इस मैच के दौरान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद एक नन्हे से बच्चे ने विराट कोहली के सामने एक ऐसी अजीबोगरीब मांग रख दी, जिसने सभी के होश उड़ाकर रख दिए.
Trending Photos
IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सोमवार को खेले गए IPL मैच में एक नन्हे से बच्चे की हरकत ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया. इस मैच के दौरान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद एक नन्हे से बच्चे ने विराट कोहली के सामने एक ऐसी अजीबोगरीब मांग रख दी, जिसने सभी के होश उड़ाकर रख दिए. सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होते ही लोग तुरंत आग-बबूला हो गए और उस बच्चे के माता और पिता को इस शर्मनाक हरकत के लिए खरी-खोटी सुनाने लगे.
नन्हे से बच्चे ने कोहली के सामने ये अजीबोगरीब मांग रख उड़ाए होश
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सोमवार को खेले गए IPL मैच में एक नन्हे से बच्चे ने एक प्लेकार्ड पकड़ा हुआ था. इस प्लेकार्ड पर लिखा था, 'विराट अंकल, क्या मैं वामिका को डेट पर लेकर जा सकता हूं?' रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL मैच के दौरान कैमरे का फोकस इस नन्हे से बच्चे पर गया. देखते ही देखते इस बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद ट्विटर पर लोगों ने बच्चे के माता और पिता को इस शर्मनाक हरकत के लिए लताड़ लगाई है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
ट्विटर पर लोगों ने बच्चे के माता और पिता को ट्रोल करते हुए कहा कि एक छोटे से बच्चे का इस्तेमाल कर उसके माता और पिता ने पब्लिसिटी पाने के लिए घटिया हरकत को अंजाम दिया है. सोशल मीडिया पर इस बच्चे की फोटो जमकर वायरल हो रही है. इस प्लेकार्ड को देखने के बाद कई फैंस बच्चे के माता-पिता पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. जाहिर है इस प्लेकार्ड में जो लिखा है उसका मतलब बच्चे को शायद ही पता होगा.
(@Shamsher0793) April 18, 2023
(@Sakhi_0_Sakhi) April 18, 2023
(@stoicpatient) April 18, 2023
(@Digvinder) April 18, 2023
(@Hydrogen_45) April 17, 2023
(@Hydrogen_45) April 17, 2023
(@SaiKrishn525) April 18, 2023
(@niiravmodi) April 17, 2023
इस मैच में मिली थी बैंगलोर को हार
बता दें कि डेवॉन कोन्वे के 45 गेंद में 83 रन और शिवम दुबे के 27 गेंद में 52 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ रन से हरा दिया. पहले गेंदबाजी का आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी का फैसला चेन्नई के बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया और छह विकेट पर 226 रन बनाए. जवाब में आरसीबी आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी. आरसीबी के कप्तान डु प्लेसी ने 33 गेंद में 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंद में 76 रन बनाकर मैच का नक्शा बदलने की कोशिश की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 126 रन जोड़कर जीत की उम्मीद जगा दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|