IPL 2021: लीग स्टेज के इन 2 मैचों की टाइमिंग को लेकर हुआ बड़ा फैसला, नई टीमों के ऐलान की तारीख भी तय
Advertisement
trendingNow1995947

IPL 2021: लीग स्टेज के इन 2 मैचों की टाइमिंग को लेकर हुआ बड़ा फैसला, नई टीमों के ऐलान की तारीख भी तय

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में लीग स्टेज के आखिरी 2 मुकाबले एक ही वक्त पर शुरू होंगे. इसकी बड़ी वजह भी सामने आई है. साथ ही इस मेगा टी-20 लीग से जुड़ने वाली 2 नई टीमों का ऐलान कब किया जाएगा, इसकी तारीख भी आ गई है.

(फोटो-BCCI/IPL)

दुबई: आईपीएल की संचालन समिति ने 28 सितंबर को फैसला किया कि लीग स्टेज के आखिरी 2 मैच एक ही वक्त पर शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होंगे.आम तौर पर डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) का एक मुकाबला दोपहर बाद और दूसरा शाम को खेला जाता है. अब तक के नियमों के मुताबिक दोपहर का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे शुरू होता है जबकि दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाता है. किसी भी टीम के अनुचित फायदे को रोकने के लिए दोनों मैच शाम में एक साथ खेले जाएंगे.

इन 2 मैचों के टाइमिंग एक जैसी

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘आईपीएल के इतिहास में पहली बार ‘वीवो आईपीएल 2021’ प्लेऑफ से पहले के आखिरी दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे.’ कार्यक्रम के मुताबिक आखिरी 2 मैचों में से एक में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस और दूसरे में आरसीबी का मुकाबला ;दिल्ली कैपिटल्स से है. जय शाह ने कहा, ‘मैजूदा सीजन के लीग स्टेज के आखिरी दिन एक दोपहर का मैच और एक शाम का मैच होने के बजाय, दोनों मैच एक साथ शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) से खेले जाएंगे.’ 

यह भी देखें- PHOTOS: IPL की नई सनसनी बनीं तमन्ना वाही, अपनी अदाओं से बढ़ा रही हैं UAE का टेम्प्रेचर

नई टीमों का ऐलान कब?

आईपीएल में शामिल होने वाली दो नई टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को होगी जिसके बाद 2023 से 2027 सीजन के लिए मीडिया अधिकार की टेंडर जारी की जाएगी. यह समझा जाता है कि मौजूदा अधिकार धारक स्टार स्पोर्ट्स के साथ हाल ही में विलय करने वाले ‘सोनी’ और ‘ज़ू’ भी बड़ी रकम के साथ बोली लगाएंगे.

 

Trending news