IPL 2022: CSK ने रोमांचक मैच में MI को 3 विकेट से हराया, धोनी-मुकेश ने दिखाया दम
Advertisement
trendingNow11160230

IPL 2022: CSK ने रोमांचक मैच में MI को 3 विकेट से हराया, धोनी-मुकेश ने दिखाया दम

IPL 2022: MI vs CSK मैच का लाइव स्कोर और लाइव कॉमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

IPL.com
LIVE Blog
21 April 2022
23:32 PM

आखिरी ओवर में क्या हुआ?

आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए आखिरी ओवर में 16 रन ठोक दिए. जबकि एक रन ड्वेन ब्रावो के बल्ले से आया था. आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने 6, 4, 2 , 4 रन ठोकते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिला दी.

23:17 PM

धोनी ने चौका लगाकर चेन्नई को दिलाई जीत

मुंबई इंडिंयस को IPL 2022 में लगातार 7वीं हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडिंयस को 3 विकेट से मात दे दी. महेंद्र सिंह धोनी ने मैच की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक जीत दिलाई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रनों पर ही रोक दिया था. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 156 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.

23:11 PM

19 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 139/6

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 139 रन बना लिए हैं. एमएस धोनी (12 रन) और ड्वेन प्रिटोरियस (22 रन) क्रीज पर हैं.

23:03 PM

18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 128/6

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 128 रन बना लिए हैं. एमएस धोनी (11 रन) और ड्वेन प्रिटोरियस (12 रन) क्रीज पर हैं.

22:55 PM

16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 108/6

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 108 रन बना लिए हैं. एमएस धोनी (2 रन) और ड्वेन प्रिटोरियस (2 रन) क्रीज पर हैं.

22:48 PM

15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 103/5

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए हैं. एमएस धोनी (1 रन) और रवींद्र जडेजा (3 रन) क्रीज पर हैं.

22:43 PM

14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 98/4

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 98 रन बना लिए हैं. अंबाती रायुडू (38 रन) और रवींद्र जडेजा (1 रन) क्रीज पर हैं.

22:35 PM

13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 88/4

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 88 रन बना लिए हैं. अंबाती रायुडू (30 रन) और रवींद्र जडेजा (0 रन) क्रीज पर हैं.

22:32 PM

12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 79/3

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 79 रन बना लिए हैं. अंबाती रायुडू (23 रन) और शिवम दुबे (11 रन) क्रीज पर हैं.

22:29 PM

11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 77/3

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 77 रन बना लिए हैं. अंबाती रायुडू (22 रन) और शिवम दुबे (10 रन) क्रीज पर हैं.

22:16 PM

10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 68/3

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 68 रन बना लिए हैं. अंबाती रायुडू (22 रन) और शिवम दुबे (1 रन) क्रीज पर हैं.

22:10 PM

8 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 57/2

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए हैं. अंबाती रायुडू (15 रन) और रॉबिन उथप्पा (28 रन) क्रीज पर हैं.

22:01 PM

7 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 48/2

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 48 रन बना लिए हैं. अंबाती रायुडू (14 रन) और रॉबिन उथप्पा (20 रन) क्रीज पर हैं.

22:00 PM

6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 46/2

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 46 रन बना लिए हैं. अंबाती रायुडू (13 रन) और रॉबिन उथप्पा (19 रन) क्रीज पर हैं.

21:59 PM

5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 38/2

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 38 रन बना लिए हैं. अंबाती रायुडू (12 रन) और रॉबिन उथप्पा (12 रन) क्रीज पर हैं.

21:53 PM

4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 29/2

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 29 रन बना लिए हैं. अंबाती रायुडू (12 रन) और रॉबिन उथप्पा (3 रन) क्रीज पर हैं.

21:36 PM

2 ओवर के बाद चेन्नई ने बनाए 15 रन 

2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं. रॉबिन उथप्पा 2 रन और मिचेल सेंटनर 11 रन बनाकर मौजूद हैं. 

21:30 PM

CSK टीम को लगा पहला झटका

पहले ही ओवर में मुंबई इंडियंस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. डेनियल सेम्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन भेज दिया. गायकवाड़ अपना खाता तक नहीं खोल पाए. 

21:10 PM

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रनों पर ही रोक दिया. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया है. रोहित शर्मा, ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड जैसे धुरंधर फ्लॉप साबित हुए हैं. मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. 

20:56 PM

19 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 139/7

मुंबई इंडियंस की टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 139 रन बना लिए हैं. जयदेव उनादकट (5 रन) और तिलक वर्मा (50 रन) क्रीज पर हैं.

20:45 PM

17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 119/6

मुंबई इंडियंस की टीम ने 17 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं. डेनियल सैम्स (5 रन) और तिलक वर्मा (34 रन) क्रीज पर हैं.

20:36 PM

15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 100/5

मुंबई इंडियंस की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए हैं. कीरोन पोलार्ड (12 रन) और तिलक वर्मा (25 रन) क्रीज पर हैं.

20:33 PM

मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका

ऋतिक शौकीन को 25 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो ने मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका दिया है. 

20:26 PM

13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 84/4

मुंबई इंडियंस की टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए हैं. ऋतिक शौकीन (25 रन) और तिलक वर्मा (22 रन) क्रीज पर हैं.

20:21 PM

11 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 69/4

मुंबई इंडियंस की टीम ने 11 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 69 रन बना लिए हैं. ऋतिक शौकीन (10 रन) और तिलक वर्मा (22 रन) क्रीज पर हैं.

20:14 PM

10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 56/4

मुंबई इंडियंस की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 56 रन बना लिए हैं. ऋतिक शौकीन (4 रन) और तिलक वर्मा (15 रन) क्रीज पर हैं.

20:13 PM

9 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 54/4

मुंबई इंडियंस की टीम ने 9 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 54 रन बना लिए हैं. ऋतिक शौकीन (2 रन) और तिलक वर्मा (13 रन) क्रीज पर हैं.

20:02 PM

8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 49/4

मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 49 रन बना लिए हैं. ऋतिक शौकीन (1 रन) और तिलक वर्मा (11 रन) क्रीज पर हैं.

20:00 PM

6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 42/3

मुंबई इंडियंस की टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 42 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव (30 रन) और तिलक वर्मा (7 रन) क्रीज पर हैं.

19:50 PM

मुंबई के 3 बल्लेबाज आउट होकर लौटे

मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही है. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने रोहित शर्मा (0), ईशान किशन (0) और डेवाल्ड ब्रेविस (4) को आउट किया है. 

19:42 PM

3 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 23/3

मुंबई इंडियंस की टीम ने 3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 23 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव (18 रन) और तिलक वर्मा (0 रन) क्रीज पर हैं.

19:35 PM

2 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 14/2

मुंबई इंडियंस की टीम ने 2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 14 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव (9 रन) और डेवाल्ड ब्रेविस (4 रन) क्रीज पर हैं.

19:07 PM

रोहित शर्मा शून्य पर हुए आउट

मुंबई इंडियंस को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर तगड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मुकेश चौधरी ने रोहित शर्मा को मिचेल सेंटनर के हाथों कैच आउट करा दिया. मुंबई इंडियंस का स्कोर 0/0

19:02 PM

प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह.

18:04 PM

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और मुंबई इंडियंस की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. 

18:04 PM

चेन्नई और मुंबई की संभावित प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), देवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.

सीएसके: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी  

18:02 PM

कुछ ही देर में चेन्नई और मुंबई के बीच महामुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2022 का 33वां मुकाबला कुछ ही देर में नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. लगातार 6 हार के बाद IPL 2022 से बाहर होने की कगार पर पहुंची मुंबई इंडियंस (MI) की टीम सीएसके (CSK) के खिलाफ जीत दर्ज करके अपनी उम्मीदें बरकरार रखने की कोशिश करेगी. 

Trending news