IPL 2023: आईपीएल 2023 के अभी तक हुए मैचों में एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले हैं. कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी टीमों को अकेले दम पर मुकाबले जिताए हैं. इस बीच एक खिलाड़ी अपनी टीम पर बोझ बना हुआ है. इस खिलाड़ी ने टीम मैनेजमेंट को बेहद निराश किया है.
Trending Photos
Team India Player: टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी को भी अभी तक खेले मैचों में काफी निराश किया है. आईपीएल 2023 में हैदराबाद की तरफ से खेल रहे इस बल्लेबाज ने अभी तक कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है. इस बीच टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से भी बाहर कर सकती है. रन तो दूर अभी तक इस खिलाड़ी के बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकला है.
इस बल्लेबाज का फ्लॉप शो जारी
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे मयंक अग्रवाल ने अभी तक अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी निराश किया है. उन्होंने मौजूदा सीजन में अभी तक 6 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 106.48 की स्ट्राइक रेट से मात्र 115 रन ही बनाए हैं. इतना ही नहीं उनके बल्ले से अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रन रहा है.
टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका
मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में भी पिछले लंबे समय से मौका नहीं मिला है. उन्होंने आखिरी मैच टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेला था जोकि 12 मार्च 2022 को श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में हुआ था. इस मैच के बाद से उन्हें कोई मौका नहीं मिला है वनडे में भी मयंक ने आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2020 में खेला था.
चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद को मिली हार
चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2023 में अपनी चौथी जीत दर्ज की. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी. हैदराबाद टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए. इसके बाद चेन्नई ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|