Ravindra Jadeja को कप्तान बनाते ही CSK टीम में पैदा हुई ये भावना, इस दिग्गज का चौंकाने वाला बयान
Advertisement
trendingNow11172172

Ravindra Jadeja को कप्तान बनाते ही CSK टीम में पैदा हुई ये भावना, इस दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

Syed Kirmani: सैयद किरमानी ने कहा कि जडेजा को टीम का फुल सपोर्ट नहीं मिला. टीम में धोनी के रहते जडेजा को कप्तान बनाया गया, ऐसे में कहीं ना कहीं ईर्ष्या की भावना पैदा हुई और टीम को ले डूबी.

Ravindra Jadeja को कप्तान बनाते ही CSK टीम में पैदा हुई ये भावना, इस दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

Syed Kirmani: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है. सैयद किरमानी का कहना है कि रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का कप्तान बनाते ही उनकी टीम में ईर्ष्या की भावना पैदा हुई, जिसके असर ने पूरी टीम को डुबो दिया.

'CSK में ईर्ष्या की भावना पैदा हुई'

पूर्व दिग्गज विकेटकीपर सैयद किरमानी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है. सैयद किरमानी ने कहा कि जडेजा को टीम का फुल सपोर्ट नहीं मिला. टीम में धोनी के रहते जडेजा को कप्तान बनाया गया, ऐसे में कहीं ना कहीं ईर्ष्या की भावना पैदा हुई और टीम को ले डूबी.  

जडेजा कप्तानी का प्रेशर झेल नहीं सके

सैयद किरमानी (Syed Kirmani) ने कहा, 'धोनी ने सोचा होगा कि युवा और नए खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जाए. जडेजा एक शानदार ऑलराउंडर भी हैं. हालांकि जडेजा कप्तानी का प्रेशर झेल नहीं सके, जबकि धोनी भी उनके साथ थे. सीएसके ने भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, जबकि वह आईपीएल की बेहतरीन टीम रही है.'

जडेजा ने धोनी को दोबारा कप्तानी सौंप दी

सैयद किरमानी (Syed Kirmani) ने कहा, 'रवींद्र जडेजा ने इसी वजह से सोचा होगा कि मेरी वजह से ही टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. शायद इसी वजह से उन्होंने धोनी को दोबारा कप्तानी सौंप दी. इस बात में कोई शर्मिंदगी नहीं कि आपने अच्छा प्रदर्शन नहीं होने के कारण कप्तानी छोड़ दी.'

Trending news