Advertisement
photoDetails1hindi

IPL 2020 DC vs KKR: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच का पूरा किस्सा

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें DC ने जीत दर्ज की.

टॉस के बॉस

1/11
टॉस के बॉस

केकेआर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. (BCCI/IPL)

दिल्ली की अच्छी शुरुआत

2/11
दिल्ली की अच्छी शुरुआत

पृथ्वी शॉ अपने ओपनिंग पार्टनर के साथ पारी की शुरुआत करने आए और दोनों ने मिलकर 56 रन जोड़े. (BCCI/IPL)

धवन की पारी

3/11
धवन की पारी

शिखर धवन एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 26 रन बनाकर वरुण एरोन की गेंद का शिकार हुए. (BCCI/IPL)

पृथ्वी ने फिर जीता दिल

4/11
पृथ्वी ने फिर जीता दिल

पृथ्वी शॉ एक बार कामयाब रहे, उन्होंने 41 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली. (BCCI/IPL)

पंत की पारी

5/11
पंत की पारी

ऋषभ पंत ने इस बार थोड़ा तेज खेल दिखाया और 17 गेंदों में 38 रन बनाए. (BCCI/IPL)

अय्यर का तूफान

6/11
अय्यर का तूफान

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से शानदार 88 रन बनाए. इसके साथ ही दिल्ली ने केकेआर को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया. (BCCI/IPL)

नरेन फिर नाकाम

7/11
नरेन फिर नाकाम

कोलकाता के ओपनर सुनील नरेन का निराशाजनक प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा. वो महज 3 रन बानाक एनरिच नॉर्त्जे की गेंद का शिकार हुए. (BCCI/IPL)

नीतीश राणा की फिफ्टी

8/11
नीतीश राणा की फिफ्टी

नीतीश ने शानदार खेल दिखाते हुए 35 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए और केकेआर की उम्मीदों को बरकरार रखा. लेकिन आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक पूरी तरह नकाम रहे. (BCCI/IPL)

 

राहुल त्रिपाठी का धमाका

9/11
राहुल त्रिपाठी का धमाका

राहुल त्रिपाठी ने इयोन मोर्गन के साथ मिलकर कुछ शानदार छक्के लगाए और टीम के स्कोर को लक्ष्य के काफी करीब ले गए. (BCCI/IPL)

एनरिच नॉर्त्जे की शानदार गेंदबाजी

10/11
एनरिच नॉर्त्जे की शानदार गेंदबाजी

एनरिच नॉर्त्जे ने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही केकेआर के रथ पर ब्रेक लगा दिया और दिल्ली की जीत में अहम रोल अदा किया. उन्होंने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए. (BCCI/IPL)

जीत के हीरो अय्यर

11/11
जीत के हीरो अय्यर

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया. (BCCI/IPL)

ट्रेन्डिंग फोटोज़