शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 8 विकेट से रौंदा
कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर राहुल त्रिपाठी 5 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए.
कोलकाता नाइटराइडर्स के राहुल त्रिपाठी के आउट होते ही नीतीश राणा भी चलते बने. वो बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए.
आईपीएल 2020 में अब तक कामयाब रहे ओपनर शुभमन गिल से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन वो भी 1 रन ही बना सके. उन्हें नवदीप सैनी ने आउट किया.
केकेआर के 3 विकेट गिरने पर टॉम बैंटन ने खेलना शुरू किया लेकिन वो 8 गेंदों में 1 चौका और 1 सिक्स की मदद से महज 10 रन ही बना सके और मोहम्मद सिराज का शिकार बने.
कोलकाता की टीम पावरप्ले का फायदा उठाने में नाकाम रही और पहले 6 ओवर में महज 17 रन ही बना सकी. इस दौरान टीम ने 4 विकेट भी गंवा दिए.
दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदो में महज 4 रन ही बनाए. युजवेंद्र चहल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.
इयोन मोर्गन का साथ निभाने आए पैट कमिंस भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और चहल ने उन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन रवाना किया.
केकेआर की बल्लेबाजी की आखिरी उम्मीद इयोन मोर्गन 34 गेंदों में 3 चौके और 1 सिक्स की मदद से 30 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद का शिकार बने.
20वें ओवर की छठी गेंद पर कुलदीप यादव को गुरकीरत सिंह मान और क्रिस मॉरिस ने 12 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.
कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. निर्धारित 20 ओवर के बाद केकेआर 8 विकेट खोकर महज 84 रन ही बना सकी.
आरसीबी ने 6 ओवर के बाद 44 रन अपने खाते में जोड़े, इस दौरान देवदत्त पडिक्कल ने 24 और आरोन फिंच ने 16 रन का योगदान दिया.
देवदत्त पडिक्कल 17 गेंदों में 3 चौके की मदद से 25 रन बनाए, उन्हें पैट कमिंस ने रन आउट किया. वहीं आरोन फिंच को लॉकी फर्ग्यूसन ने 16 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया
85 रन के लक्ष्य का पीछा करना आरसीबी टीम के लिए बेहद आसान रहा. विराट कोहली की टीम ने इसे महज 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़