Advertisement
trendingPhotos759693
photoDetails1hindi

IPL 2020: टॉम कुरेन के नाम हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड, 4 गेंदबाजों को पछाड़ा

आईपीएल इतिहास में खराब गेंदबाजी के इस रिकॉर्ड के कुरेन कभी याद नहीं करना चाहेंगे.

सबसे खराब इकोनॉमी रिकॉर्ड बनाया है कुरेन ने

1/5
सबसे खराब इकोनॉमी रिकॉर्ड बनाया है कुरेन ने

इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कुरेन को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. लेकिन अब तक खेले 4 मैचों में कुरैन न तो बल्ले से बहुत ज्यादा प्रभावित कर पाए हैं और न ही गेंदबाजी में ही कुछ खास कारनामा किया है उन्होंने 4 मैच में 68 रन बनाए हैं तो 91 रन देकर 3 विकेट लिए हैं. लेकिन शनिवार को आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद कुरेन का इकोनॉमी रेट 11.56 पर पहुंच गया है, जो आईपीएल इतिहास में 20 या उससे ज्यादा ओवर फेंकने वाले किसी भी गेंदबाज का सबसे बेकार इकोनॉमी का नया रिकॉर्ड है. इस लिहाज से कुरेन इस शर्मनाक रिकॉर्ड में नंबर-1 बन गए हैं. (फोटो- Twitter/@IPL)

अमरनाथ का था इससे पहले सबसे खराब रिकॉर्ड

2/5
अमरनाथ का था इससे पहले सबसे खराब रिकॉर्ड

कुरेन से पहले आईपीएल इतिहास में सबसे खराब इकोनॉमी रेट का रिकॉर्ड पलानी अमरनाथ (Palani Amarnath) के नाम पार था, जो आईपीएल-2008 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए 6 मैच खेले थे. अमरनाथ ने उस सीजन में 6 मैच में 236 रन लुटाकर 10.72 के इकोनॉमी रेट से 7 विकेट चटकाए थे. (फोटो- Facebook)

कोरी एंडरसन का नाम भी है लिस्ट में

3/5
कोरी एंडरसन का नाम भी है लिस्ट में

सबसे बेकार इकोनॉमी रेट के इस रिकॉर्ड की लिस्ट में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) भी शामिल हैं. तेज गेंदबाज कोरे एंडरसन ने 2014 से 2018 के बीच आईपीएल के चार सीजन में 30 मैच खेलकर 538 रन लुटाते हुए महज 11 विकेट लिए थे. एंडरसन का इकोनॉमी रेट 10.46 का रहा था और इस लिहाज से अब वे खराब इकोनॉमी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. एंडरसन ने बल्ले से भी 538 रन बनाए थे, जिसमें 93 रन की जोरदार पारी भी शामिल है. (फोटो- BCCI/IPL)

राहुल शुक्ला हैं चौथे नंबर पर

4/5
राहुल शुक्ला हैं चौथे नंबर पर

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 2012 से 2014 तक तीन सीजन में खेले राहुल शुक्ला का नाम खराब इकोनॉमी रेट की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. राहुल ने 3 सीजन में 7 मैच खेलते हुए 208 रन देकर 5 विकेट लिए थे. उनका इकोनॉमी रेट 10.40 का रहा था. (फोटो-Twitter)

सहवाग भी नहीं साबित हुए अच्छे गेंदबाज

5/5
सहवाग भी नहीं साबित हुए अच्छे गेंदबाज

कई बार टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी से ब्रेकथ्रू दिलाने वाले वीरेंद्र सहवाग भी आईपीएल में बेहद खराब गेंदबाजों में शामिल रहा है. सहवाग ने अपने 104 मैचों के करियर में 136 गेंद यानी 22.4 ओवर की गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 235 रन लुटाकर महज 6 विकेट अपनी ऑफ स्पिन से अपने खाते में दर्ज किए थे. उनका इकोनॉमी रेट 10.36 का था, जो उन्हें खराब इकोनॉमी रेट की लिस्ट में 5वें नंबर पर रखता है. (फाइल फोटो)

ट्रेन्डिंग फोटोज़