KKR vs LSG: केएल राहुल के साथी ने खेली सीजन की सबसे बड़ी पारी, IPL के कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम
Advertisement
trendingNow11188969

KKR vs LSG: केएल राहुल के साथी ने खेली सीजन की सबसे बड़ी पारी, IPL के कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

Quinton de Kock 140 Runs: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ क्विंटन डिकॉक ने ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होंने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

IPL Photos

Quinton de Kock 140 Runs: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ अपना लीग स्टेज का आखिरी मैच खेल रही है. इस मैच में टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, ये फैसला उनके साथी खिलाड़ी ने सही साबित कर दिखाया. केएल राहुल के इस साथी ने आईपीएल 2022 की सबसे बड़ी पारी खेल धमाल मचा दिया है.

IPL 2022 की सबसे बड़ी पारी

केएल राहुल (KL Rahul) के साथ पारी की शुरुआत करने विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) उतरे थे. क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने इस मैच में एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी खेली और आईपीएल के कई अपने नाम किए. क्विंटन डिकॉक ने इस मैच में 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाए. इस विस्फोटक पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 10 छक्के निकले. वे इस पारी के बाद बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. इस सीजन की ये सबसे बड़ी पारी थी, इससे पहले बटलर ने 116 रन बनाए थे. 

एक विकेट के लिए तरसी KKR 

केएल राहुल (KL Rahul) और क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) दोनों ही इस मैच में नाबाद रहे. केकेआर के गेंदबाजों को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. दोनों बल्लेबाजों के बीच 20 ओवर में 210 रन की साझेदारी हुई. ये आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही. आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका था जब किसी ओपनिंग जोड़ी ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की. क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 

केएल राहुल की कप्तानी पारी

क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) के अलावा कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने भी एक शानदार पारी खेली. केएल राहुल (KL Rahul) ने 51 गेदों पर नाबाद 68 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले. केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2022 में 500 रन के आंकड़े को पार कर लिया है. आईपीएल में ये 9वां मौका है जब केएल राहुल (KL Rahul) ने एक सीजन में 500 का आंकड़ा पार किया है. 

Trending news