Ravindra Jadeja Reaction: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा कि हमने बहुत अच्छी शुरुआत की थी. नई गेंद से हमने अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी की, लेकिन मुझे लगा कि हमने आखिरी दो-तीन ओवर में 10-15 रन अधिक दे दिए.
Trending Photos
Ravindra Jadeja Reaction: पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ सोमवार को खेले गए IPL मैच में 11 रनों से करीबी हार झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का अपनी ही टीम पर गुस्सा फूटा है. हार झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने आखिरी के ओवरों में 10-15 रन अधिक लुटा दिए.
CSK की छठी हार के बाद फूटा कप्तान जडेजा का गुस्सा
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 187 रन बनाने के बाद चेन्नई को छह विकेट पर 176 रन पर रोक दिया. मैच के बाद जडेजा ने कहा, ‘हमने बहुत अच्छी शुरुआत की थी. नई गेंद से हमने अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी की, लेकिन मुझे लगा कि हमने आखिरी दो-तीन ओवर में 10-15 रन अधिक दे दिए. आखिरी के ओवरों में हम अपनी योजना को बहुत अच्छी तरह से अंजाम नहीं दे सके.’
मैच के बाद ये बोले जडेजा
रवींद्र जडेजा ने 39 गेंदों में 78 रन की पारी खेलने वाले अंबाती रायुडू की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हम पंजाब की पारी को 170-175 रन के नीचे रोक सकते थे.’ जडेजा ने कहा, ‘इसके अलावा हमारी बल्लेबाजी भी शुरुआत के ओवरों में अच्छी नहीं रही, जिससे लक्ष्य हासिल करने का लय नहीं बन पाया.’
अग्रवाल ने इस जीत का श्रेय शिखर की बल्लेबाजी को दिया
मैच में 59 गेंदों में नाबाद 88 रन की पारी खेल 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए शिखर धवन ने कहा कि पारी की शुरुआत में धैर्य से खेलने का उन्हें फायदा हुआ. पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने इस जीत का श्रेय शिखर की बल्लेबाजी के साथ कागिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी को दी.
'अर्शदीप ने काफी बढ़िया गेंदबाजी की'
मयंक अग्रवाल ने कहा, ‘मेरे हिसाब अर्शदीप ने काफी बढ़िया गेंदबाजी की, उसे श्रेय देना चाहिए. इस पूरे सत्र में उसने मुश्किल समय में बढ़िया गेंदबाजी की है. रबाडा ने भी आज बढ़िया गेंदबाजी की है और सही समय पर ऋतुराज गायकवाड़ और रायुडू का विकेट निकाला.’