CSK vs RR Live: IPL 2022 के 68वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामन करना पड़ा. इस मैच को राजस्थान ने 5 विकेट से अपने नाम किया.
Trending Photos
CSK vs RR Live: IPL 2022 के 68वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामन करना पड़ा. इस मैच को राजस्थान ने 5 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के साथ राजस्थान ने टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए थे, जिसे राजस्थान ने आराम से 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस मैच के हीरो राजस्थान के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने अंत तक एक बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. अश्विन ने इस मैच में नाबाद 23 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सीएसके की ओर से प्रशांत सोलंकी ने 2 विकेट झटके.
सीएसके ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 150 रन लगाए थे. सीएसके की ओर से मोइन अली ने 93 रनों की तगड़ी पारी खेली थी. वहीं 26 रन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी बनाए थे. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल और ओबेद मैककॉय ने 2-2 विकेट झटके.
इस मैच में टॉस सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता. धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं राजस्थान की टीम इस मैच में गेंदबाजी करेगी. दोनों ही टीमों का ये आखिरी लीग मैच है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन हर हाल में आज का मुकाबला जीतना चाहेंगे क्योंकि उनकी नजरें टॉप-2 में खत्म करने पर होंगी. अगर ऐसा होता है तो राजस्थान को आईपीएल फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.