RR vs GT IPL 2022 Final: आईपीएल के इतिहास में ये सिर्फ दूसरी बार हो रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा फाइनल मैच का हिस्सा नहीं बन रहे हैं.
Trending Photos
RR vs GT IPL 2022 Final: IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है. आईपीएल 2022 का फाइनल गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं.
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली हो रहा कि फाइनल टीमों के दोनों ही कप्तानों ने कभी भी टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं और राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में है. दोनों ही कप्तानी में गुजरात और राजस्थान ने अपार सफलता हासिल की है. दोनों टीमों के पास ऐसे प्लेयर्स हैं, जो उन्हें खिताब की दहलीज पर ले जा सकते हैं.
आईपीएल के इतिहास में ये सिर्फ दूसरी बार हो रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. इससे पहले साल 2014 में ये तीनों ही दिग्गज प्लेयर्स आईपीएल के फाइनल मुकाबले में नहीं खेले थे. तब फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था.
करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 10 फाइनल मैच खेले हैं. एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019 और 2021 में फाइनल में पहुंची. वहीं, धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता था. वहीं, विराट कोहली ने आरसीबी टीम की तरफ से तीन आईपीएल फाइनल मुकाबले खेले हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है. कुल मिलाकर देखें तो 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021. इन सभी आईपीएल फाइनल में एमएस धोनी, रोहित शर्मा या विराट कोहली की सहभागिता रही है, लेकिन आईपीएल 2022 फाइनल मुकाबले में ये तीनों ही प्लेयर्स नजर नहीं आ रहे हैं.
2008-राजस्थान रॉयल्स
2009-डेक्कन चार्जर्स
2010-चेन्नई सुपर किंग्स
2011-चेन्नई सुपर किंग्स
2012-कोलकाता नाइट राइडर्स
2013-मुंबई इंडियंस
2014-कोलकाता नाइट राइडर्स
2015-मुंबई इंडियंस
2016-सनराइजर्स हैदराबाद
2017-मुंबई इंडियंस
2018-चेन्नई सुपर किंग्स
2019-मुंबई इंडियंस
2020-मुंबई इंडियंस
2021-चेन्नई सुपर किंग्स