RR vs PBKS: शिखर धवन के शॉट से बाल-बाल बची खिलाड़ी की जान! घायल होने के चलते मैदान से जाना पड़ा बाहर
Advertisement
trendingNow11640714

RR vs PBKS: शिखर धवन के शॉट से बाल-बाल बची खिलाड़ी की जान! घायल होने के चलते मैदान से जाना पड़ा बाहर

IPL 2023 RR vs PBKS: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन के एक शॉट से उनकी टीम का ही एक खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल हो गया. इस चोट के चलते खिलाड़ी को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. 

RR vs PBKS: शिखर धवन के शॉट से बाल-बाल बची खिलाड़ी की जान! घायल होने के चलते मैदान से जाना पड़ा बाहर

Rajasthan Royals vs Punjab Kings: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज (5 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम (Barsapara Stadium) में हो रहा है. इस मैच में एक बड़ी घटना घटी है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन ने इस अपनी टीम की पारी के दौरान एक ऐसा शॉट खेला जिसके चलते उनका ही साथी खिलाड़ी चोटिल हो गया. 

शिखर धवन के शॉट से चोटिल हुआ खिलाड़ी 

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की पारी का 11वां ओवर आर अश्विन कर रहे थे. इस ओवर की पहली ही गेंद पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने तेज शॉट खेला. दूसरे छोर पर भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) इस शॉट से बच नहीं सके और गंभीर रूप से चोटिल हो गए. भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) की चोट को देखते हुए फिजियो को मैदान पर आना पड़ा. लेकिन भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. 

पहले मैच में खेली विस्फोटक पारी 

भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) का चोटिल होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है. भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) इस सीजन के पहले मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की जीत के हीरो रहे थे. इस मैच में उन्होंने 32 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के देखने को मिले थे. 

धवन-प्रभसिमरन की धमाकेदार बल्लेबाजी

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस तरह पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पंजाब के कप्तान शिखर धवन और ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की. दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. इसके बाद भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) बल्लेबाजी करते उतरे लेकिन वह 1 गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news