T20 World Cup: इस पोस्टर पर कुछ ऐसा देखा गया, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रखी है. दरअसल, इस फैन के पोस्टर पर T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया के टॉप 15 खिलाड़ियों के नाम थे. इस टीम को खुद इस शख्स ने चुना है.
Trending Photos
T20 World Cup: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बुधवार को खेले गए IPL मैच के दौरान एक शख्स ने अपने एक पोस्टर से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के IPL मैच में ये फैन एक अजीब सा पोस्टर लेकर स्टेडियम में पहुंच गया. मैच के दौरान जब कैमरे का फोकस इस शख्स की ओर गया तो इसके हाथ में एक बड़ा सा पोस्टर था.
बता दें कि इस पोस्टर पर कुछ ऐसा देखा गया, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रखी है. दरअसल, इस फैन के पोस्टर पर T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया के टॉप 15 खिलाड़ियों के नाम थे. इस टीम को खुद इस शख्स ने चुना है.
इस पोस्टर वाले फैन ने अपनी टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, राहुल तेवतिया, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना है.
T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने जा रहा है, लेकिन इस फैन ने टूर्नामेंट से 5 महीने पहले ही अपनी टीम चुन ली. T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे.
पिछले साल 2021 में UAE में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को हराया था और टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में भारत एक बार फिर पाकिस्तान से बदला लेने उतरेगा. वैसे इस फैन ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए काफी मजबूत टीम इंडिया चुनी है.