T20 World Cup में Pakistan के लिए खतरे की घंटी, फॉर्म में लौटे ये 2 भारतीय क्रिकेटर्स
Advertisement
trendingNow11003144

T20 World Cup में Pakistan के लिए खतरे की घंटी, फॉर्म में लौटे ये 2 भारतीय क्रिकेटर्स

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के 2 ऐसे क्रिकेटर्स ने ताबड़तोड़ पारी खेली है जो आने वाले दिनों में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में धमाल मचा सकते हैं.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की टेंशन बढ़ गई क्योंकि उसे इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का सामना करना है और भारत के 2 खिलाड़ी अपने रंग में लौट चुके हैं.

  1. 2 भारतीय प्लेयर्स फॉर्म में लौटे
  2. SRH के खिलाफ मचाया धमाल
  3. पाक टीम की बढ़ गई टेंशन!

24 अक्टूबर को सुपरहिट मुकाबला

24 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच में 2 भारतीय खिलाड़ी धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं.
 

fallback

ये 2 भारतीय प्लेयर्स फॉर्म में लौटे

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) अब फॉर्म में लौट चुके हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेलते हुए इन दोनों ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई.

fallback

ईशान-सूर्य का जलवा

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 32 गेंदों में 262.50 की स्ट्राइक रेट से शानदार 84 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े, वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 40 गेंदों में 205.00 की स्ट्राइक रेट से 82 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 3 छक्के लगे.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: धोनी ने आउट होने पर गुस्से में कहे अपशब्द? वीडियो से मिल रहे हैं इशारे

पाक टीम की बढ़ी टेंशन!

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ अगर ये दोनों खिलाड़ी का ऐसा ही फॉर्म बरकरार रहा तो ये पाक के लिए खतरे की घंटी है और भारत की पड़ोसी टीम की टेंशन बढ़नी लाजमी है.

fallback

 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री. 
मेंटर: एमएस धोनी.

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल

भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
भारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
सेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
सेमीफाइनल 2- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
फाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई.

Trending news