क्रिकेट की दुनिया पर अब छाया ये नया बल्लेबाज, रोहित शर्मा-विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे
Advertisement
trendingNow11138244

क्रिकेट की दुनिया पर अब छाया ये नया बल्लेबाज, रोहित शर्मा-विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे

पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार 29 मार्च को खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आजम ने 72 गेंदों में छह चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली.

Virat Kohli and Rohit Sharma

नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं, लेकिन अब क्रिकेट की दुनिया पर एक पाकिस्तान का बल्लेबाज छा गया है. उसने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार 29 मार्च को खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आजम ने 72 गेंदों में छह चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए.

  1. क्रिकेट की दुनिया पर अब छाया ये नया बल्लेबाज
  2. रोहित शर्मा-विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे
  3. वनडे में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी

क्रिकेट की दुनिया पर अब छाया ये नया बल्लेबाज

बाबर आजम वनडे में सबसे तेज 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 82 पारियों में यह कारनामा किया है. इस मामले में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला है, जिन्होंने 81 पारियों में 4000 वनडे रन पूर किए थे. हालांकि बाबर ने इस मामले में सर विवियन रिचर्ड्स (88 पारी), जो रूट (91 पारी) और विराट कोहली (93 पारी) को पीछे छोड़ दिया. बाबर सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं. 

रोहित शर्मा-विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे

इससे पहले पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 4000 वनडे रन पूरे करने का रिकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ के नाम था, जिन्होंने इसके लिए 110 पारियां खेली थी. बाबर ने भले ही खास कीर्तिमान अपने नाम किया, लेकिन उनको 88 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए. इसके जवाब पाकिस्तान की टीम 45.2 ओवरों में 225 रनों पर ऑलआउट हो गई. बाबर के अलावा पाकिस्तान के लिए ओपनर इमाम-उल-हक ने शानदार शतक जड़ा.

वनडे में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी

हाशिम अमला- 81 पारी

बाबर आजम- 82 पारी

सर विवियन रिचर्ड्स- 88 पारी

जो रूट- 91 पारी

विराट कोहली- 93 पारी

Trending news