T20 World Cup: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि उसे चुना जाएगा या नहीं, लेकिन अगर मैं चयन समिति का हिस्सा होता तो मैं उसे शामिल करता.'
Trending Photos
T20 World Cup: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय टीम में इस साल के अंत में टी20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं.
IPL 2022 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे 22 वर्षीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. उमरान मलिक ने अभी तक 15 विकेट झटके हैं. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, ‘वह (उमरान मलिक) मेरा पसंदीदा गेंदबाज हैं, मैं उसे भारतीय टीम में देखना चाहता हूं, क्योंकि वह शानदार गेंदबाज है.’
हरभजन सिंह ने कहा, ‘ऐसा कोई एक गेंदबाज बताओ जो 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है और देश के लिए नहीं खेल रहा. इसलिए मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा और इससे वह जहां से आया है, वहां से युवा भी खेल में आने के लिये प्रेरित होंगे. वह आईपीएल में जो कर रहा है, अविश्वसनीय है.’
हरभजन सिंह ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि उसे चुना जाएगा या नहीं, लेकिन अगर मैं चयन समिति का हिस्सा होता तो मैं उसे शामिल करता. उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करनी चाहिए.’