VIDEO: हुड्डा को रन आउट देने में अंपायरों को आया पसीना, अय्यर लाइफ देने को थे तैयार
Advertisement
trendingNow1524815

VIDEO: हुड्डा को रन आउट देने में अंपायरों को आया पसीना, अय्यर लाइफ देने को थे तैयार

आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में दीपक हुड्डा के रन आउट पर कई सवाल उठे, क्या हुड्डा की ही गलती थी या कीमो पॉल ने उन्हें जानबूझ कर गिराया था. ऐसे एक नही बहुत सवाल उठे थे. 

(फोटो: IANS)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के एलिमिनेटर मैच में कई बार विवादों की नौबत आई जिनमें कुछ रोमांचक क्षण भी रहे. मैच में हैदराबाद को टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ रही थी. दिल्ली के गेंदबाजों ने हैदराबाद को अच्छी शुरुआत को आगे बढ़ाने से रोक दिया था. आखिरी ओवर में दीपक  हुड्डा पॉल की गेंद पर रन लेने को दौड़े लेकिन पॉल से टकरा कर गिर गए. तब तक हुड्डा रन आउट हो गए. इस पर अंपायर को फैसला करने में काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. 

केवल दो ही गेंद बची थीं तब
बात आखिरी ओवर की थी. गेंदबाज कीमो पॉल थे. मोहम्मद नबी 13 गेदों पर 20 रन बनाकर दो गेंद पहले ही आउट हुए थे. क्रीज पर दीपक हुडा के साथ राशिद खान थे. ओवर की चौथी गेंद कीमो पॉल ने वाइड गेंद फेंकी. इसके बाद भी दीपक हुड्डा ने रन लेने की कोशिश की लेकिन शॉट खेलने के प्रयास में वे जरा लेट हो गए. इसी बीच राशिद खान भाग्यशाली रहे कि विकेट के पीछे ऋषभ पंत का थ्रो बल्लेबाजी छोर के स्टंप्स को मिस कर गया. 

यह भी पढ़ें: IPL Memes: विश्व कप में पंत की जगह विजय के चयन पर खूब हंसे तेंदुलकर, हार पर रोए मूडी

 और रन आउट के बाद अंपायर हुए कनफ्यूज
गेंद जब बल्लेबाजी छोर के स्टंप्स को मिस कर आगे गई तब उसी लाइन में हुड्डा भी भाग रहे थे. गेंद उनसे तो नहीं टकराई. तभी कीमो पॉल ने गेंद रोकने के लिए पैर दाईं तरफ कर दिया और हुड्डा उस पैर से टकराकर गिर गए और गेंद पॉल से नहीं रुकी. यहां हुड्डा गिरने से क्रीज पर पहुंज नहीं सके और गेंद स्टंप्स पर जा लगी.  यहां पर अंपायर कनफ्यूज हो गए कि फैसला क्या दिया जाए.

अय्यर ने दिखाई परिपक्वता
अंपायर ने सीधे दिल्ली के कप्तान अय्यर की ओर रुख किया. अय्यर तैयार थे कि हुड़्डा को रन आउट नहीं दिया जाए. वहीं पंत ने जोर दिया कि आउट है.  अंपायर ने लेग अंपायर से सलाह लेकर थर्ड अंपायर से राय ली. सब कुछ इस बात पर निर्भर था कि क्या पॉल ने जानबूझ कर हुड्डा को गिराया था. इसी बीच कॉमेंटेर्स ने अय्यर की बॉडी लेंग्वेज को भापते हुए बताया कि अय्यर इस पर कोई विवाद नहीं चाहते थे. कॉमटेटर्स ने भी इस बात पर ध्यान दिलाया कि इससे मैच में कोई बहुत फर्क नहीं पड़ने वाला था. 

रीप्ले को गौर से देखने पर यह पता चला
रीप्ले में एक बार से देखने पर तो लगा कि कीमो पॉल दीपक को गिराने के लिए पैर दाईं तरफ कर रहे हैं., लेकिन  गौर से देखने पर साफ हुआ कि वे तो केवल पैर से गेंद रोकना चाह रहे थे जो वे नहीं कर सके. इसके अलावा यह भी बात सामने आई कि दीपक बीच पिच पर दौड़ रहे थे जो कि उन्हें नहीं करना था. आखिरकार फैसला यही हुआ कि दीपक को रन आउट करार देने का अंपायर का संकेत कायम रहेगा. 

बहुत मुश्किल से 162 बना सकी थी हैदराबाद टीम
आखिरी गेंद पर बासिल थम्पी केवल एक ही रन ले सके और टीम का 20 ओवर के बाद स्कोर 162 रन हो गया. इस स्कोर हासिल करना हैदराबाद के लिए आसान नहीं था. गप्टिल की बढ़िया शुरुआत के बाद टीम के दिग्ग्ज मनीष पांडे और कप्तान केन विलियमसन भी बड़ी और तेज पारी नहीं खेल पाए थे.

यह भी पढ़ें: VIDEO: ऋषभ पंत बने गेमचेंजर, देखें कैसे छीन लिया हैदराबाद से एलिमिनेटर मैच

अंतिम ओवरों में पहले विजय़ शंकर और उसके बाद  मोहम्मद नबी की पारी के दम पर ही टीम 150 के पार पहुंच कर दिल्ली को 163 का लक्ष्य दे सकी.

Trending news