ये अंजान प्लेयर करेगा Rishabh Pant और Ishan Kishan की टीम इंडिया से छुट्टी! Virat Kohli भी करते हैं भरोसा
Advertisement
trendingNow1989221

ये अंजान प्लेयर करेगा Rishabh Pant और Ishan Kishan की टीम इंडिया से छुट्टी! Virat Kohli भी करते हैं भरोसा

विराट कोहली (Virat Kohli)  की टीम आरसीबी (RCB) के यंग विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) के सपने काफी बड़े हैं, वो मौजूदा आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया (Team India) का टिकट हासिल करना चाहते हैं.

ऋषभ पंत और ईशान किशन (फोटो-PTI/BCCI)

नई दिल्ली: इस बात में कोई शक नहीं है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ईशान किशन (Ishan Kishan) बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, लेकिन एक ऐसा यंग प्लेयर है जो फ्यूचर में टीम इंडिया (Team India) से इनकी छुट्टी कर सकता है और वो विराट कोहली (Virat Kohli) का करीबी भी बन चुका है.

  1. अजहरुद्दीन से है पंत और किशन को खतरा!
  2. अजहर ने 37 गेंद पर लगाई थी तूफानी सेंचुरी
  3. इंट्रा स्क्वाड मैच अजहर की तूफानी हाफ सेंचुरी

इस प्लेयर से है पंत और किशन को खतरा!

हम बात कर रहे हैं केरल (Kerala) के धाकड़ क्रिकेट क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammed Azharuddeen) की जिन्हें इस साल की नीलामी में विराट कोहली (Virat Kohli)  की आरसीबी (RCB) टीम ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
 

fallback

 

 

अजहर ने 37 गेंद पर लगाई थी तूफानी सेंचुरी

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2021 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) में मुंबई के खिलाफ एक मैच में 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था, जिसके बाद सबकी नजर में आ गए थे. अजहर ने 54 गेंदों पर 137 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान 9 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए थे.

 

यह भी पढ़ें- IPL 2021  पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी,  मुंबई-दिल्ली नहीं, ये टीम इस साल जीतेगी खिताब

अजहर ने IPL से पहले दिखाया दम

आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच (Intra-Squad Match) खेला था जिसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन के 43 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रन बनाए थे. जाहिर सी बात है कि अजहर ने बता दिया है कि वो यहीं नहीं रुकने वाले.

 

अजहर की ड्रीम लिस्ट में वर्ल्ड कप 

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) की ड्रीम लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. जिसमें से आईपीएल टीम में शामिल होने के ख्वाब पूरा हो चुका है. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में 4 शतक और आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेलने का सपना भी पूरा करना चाहते हैं.

fallback

 

Trending news