IPL 2022 Purple Cap: आईपीएल 2022 में पर्पल कैप जीतने की रेस में युजवेंद्र चहल और वानिन्दु हसरंगा के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. आईपीएल में अभी तक सिर्फ 2 स्पिनर्स ने ही पर्पल कैप जीती है.
Trending Photos
IPL 2022 Purple Cap: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रविवार (29 मई) को एक तरफ आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के लिए जंग देखने को मिलेगी तो दूसरी तरफ पर्पल कैप (IPL Purple Cap) जीतने की जंग काफी रोमांचक दिखाई दे रही है. इस साल पर्पल कैप जीतने की रेस में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और वानिन्दु हसरंगा के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. आईपीएल में इस सीजन से पहले सिर्फ 2 स्पिनर्स ने ही पर्पल कैप जीती है.
आईपीएल के इतिहास में पर्पल कैप (IPL Purple Cap) जीतने वाले पहले स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) थे. प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने साल 2010 में ये कारनामा किया था. प्रज्ञान ओझा साल 2008 से 2015 तक आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने साल 2010 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. उन्होंने इस सीजन में 16 मैच में 21 विकेट हासिल किए थे.
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने साल 2019 में 17 मैच खेलते हुए 26 विकेट हासिल किए थे. इमरान ताहिर (Imran Tahir) आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर भी हैं. इस सीजन में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी भी की है.
आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अभी तक 26 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, आरसीबी के वानिन्दु हसरंगा 26 विकेट के साथ पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर चले गए हैं. वानिन्दु हसरंगा इस सीजन में अब खेलते दिखाई नहीं देंगे क्योंकि आरसीबी बाहर हो चुकी है, ऐसे में चहल फाइनल में एक विकेट भी हासिल कर लेंगे तो वे पर्पल कैप जीत सकते हैं. वे एक विकेट हासिल करते ही आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर भी बन जाएंगे.