Jannik Sinner: मेदवेदेव को हराकर सिनर बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, इटली के किसी खिलाड़ी ने पहली बार जीता खिताब
Advertisement
trendingNow12083225

Jannik Sinner: मेदवेदेव को हराकर सिनर बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, इटली के किसी खिलाड़ी ने पहली बार जीता खिताब

Australian Open: इटली के 22 वर्षीय यानिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का पुरुष सिंगल्स खिताब जीता है. फाइनल मैच में उन्होंने रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर यह खिताब अपने नाम किया. वह इटली के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है.

Jannik Sinner: मेदवेदेव को हराकर सिनर बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, इटली के किसी खिलाड़ी ने पहली बार जीता खिताब

Australian Open 2024, Jannik Sinner: यानिक सिनर ने दो सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए रविवार 28 जनवरी को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में दानिल मेदवेदेव को 3-6, 3-6, 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. सेमीफाइनल में उलटफेर कर नोवाक जोकोविच के टूर्नामेंट में लंबे समय से चले आ रहे दबदबे को खत्म करने वाले 22 साल के सिनर पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहे थे. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी हैं. 

अल्कराज का तोड़ा रिकॉर्ड  

अमेरिकी ओपन 2021 के चैम्पियन मेदवेदेव की ग्रैंडस्लैम में छह फाइनल्स में यह पांचवीं हार है. तीसरी वरीयता प्राप्त रूस के खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के अपने चौथे पांच-सेट तक चले मैच के साथ ग्रैंडस्लैम के ओपन युग में कोर्ट पर सबसे अधिक समय बिताने का नया रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इस मामले में 2022 अमेरिकी ओपन में कार्लोस अल्कराज के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. अल्काराज ने तब 23 घंटे 40 मिनट कोर्ट पर बिताये थे. 

तीन बार फाइनल में मिली हार

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में तीन बार फाइनल में जगह बनाने के बावजूद मेदवेदेव खिताब नहीं जीत सके. वह 2021 में जोकोविच और 2022 में राफेल नडाल से हारे थे. नडाल के खिलाफ भी वह अपनी पहले दो सेट की बढ़त को बरकरार नहीं रख सके थे. मेदवेदेव इस बार खिताबी मुकाबले तक पहुंचने के लिए पांच-पांच सेट के तीन मैच जीते. इसमें से दो मैचों में उन्होंने शुरुआती दो सेट में पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की.  सिनर ने इस दौरान फाइनल से पहले 6 मैचों में में केवल एक सेट गंवाया, जो जोकोविच के खिलाफ तीसरे सेट के टाईब्रेकर में था.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news