Commonwealth Games 2022: सुशीला देवी-विजय कुमार का कमाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने जीते दो और मेडल
Advertisement
trendingNow11284116

Commonwealth Games 2022: सुशीला देवी-विजय कुमार का कमाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने जीते दो और मेडल

Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन में भारत को 7वां मेडल जूडो प्लेयर सुशीला देवी ने दिलाया है. 

Commonwealth Games 2022: सुशीला देवी-विजय कुमार का कमाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने जीते दो और मेडल

Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के 22वें एडिशन में भारत के अब कुल 8 मेडल हो गए हैं. जूडो प्लेयर सुशीला देवी (Shushila Devi) ने सिल्वर मेडल और विजय कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. 48 KG वेट कैटेगरी के फाइनल में उनका सामना साउथ अफ्रीका की मिकेला व्हाइटबोडी से हुआ. इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 

विजय यादव का शानदार प्रदर्शन

विजय यादव (Vijay Kumar) ने साइप्रस के पेट्रोस क्रिसटोडूलाइड्स को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जूडो में अब भारत को दो मेडल मिले हैं. विजय ने पेट्रोस को इपपोन से हराया. विजय यादव (Vijay Kumar) 60 KG वेट कैटेगरी में ये मेडल अपने नाम किया. विजय को हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के जोशुआ काट्ज ने हराया था. वहीं, सुशीला को फाइनल में बेहद करीबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की मिशेला ने 4.25 मिनट में हराया. सुशीला ने इससे पहले सेमीफाइनल में मॉरीशस की प्रिसिला मोरांड और क्वार्टर फाइनल में मालावी की हैरियट बोनफेस को हराया था.

पहले भी कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता मेडल

सुशीला देवी (Shushila Devi) 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में जूडो में भारत के लिए मेडल जीतने वालीं पहली भारतीय महिला बनीं थीं. सुशीला देवी (Shushila Devi) साल 2019 साउथ एशियन गेम्स में भी 48 KG वेट कैटेगरी में ही गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news