भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी से हराया
Advertisement
trendingNow1239047

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी से हराया

हरमनप्रीत कौर के नौ विकेट के सहारे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज यहां टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 34 रनों से हरा दिया। भारत ने आज चौथे और आखिरी दिन यह जीत हासिल की।

मैसूर : हरमनप्रीत कौर के नौ विकेट के सहारे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज यहां टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 34 रनों से हरा दिया। भारत ने आज चौथे और आखिरी दिन यह जीत हासिल की।

इससे पहले तिरूष कामिनी (192) और पूनम राउत (130) की शानदार पारियों के सहारे मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी छह विकेट खोकर 400 रनों पर घोषित की थी और फिर मेहमान टीम को उनकी पहली पारी में 234 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। फॉलो ऑन होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम दूसरी पारी में 78.2 में केवल 132 रनों पर सिमट गयी और इस तरह भारत को दोबारा बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ी।

आज अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 83 रनों से शुरू करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पारी की हारी से बचने के लिए 83 रन चाहिए थे लेकिन उसके आखिरी चार बल्लेबाज केवल 37.2 ओवरों तक ही टिक पाए और लंच के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी खत्म हो गयी। तृषा चेट्टी (35) और क्लो ट्रायोन (30 नाबाद) हालांकि कुछ देर पिच पर डटी रहीं।

दोनों ने सातवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। तृषा के आउट होते ही बल्लेबाजी क्रम दोबारा चरमरा गया और निचले क्रम की तीनों बल्लेबाज केवल 12 रन जोड़कर आउट हो गयीं। पहली पारी में 44 रन देकर पांच विकेट लेने वाली हरमनप्रीत ने अपनी दूसरी पारी में 41 रन देकर चार विकेट लिए। झूलन गोस्वामी (21 रन देकर दो विकेट) और पूनम यादव (22 रन देकर 2 दो विकेट) ने बाकी के चार विकेट आपस में बांट लिए।

Trending news