'माफिया ने मेरा करियर...', विवादों में चेस चैंपियनशिप, मैग्नस कार्लसन को मिली छूट तो भड़का यह स्टार
Advertisement
trendingNow12581654

'माफिया ने मेरा करियर...', विवादों में चेस चैंपियनशिप, मैग्नस कार्लसन को मिली छूट तो भड़का यह स्टार

Hans Niemann vs Magnus Carlsen: शतरंज की दुनिया हाल ही में उस वक्त तूफान में आ गई जब न्यूयॉर्क में वर्ल्ड रैपिड चैम्पियनशिप के अंतिम दौर के खेल से मैग्नस कार्लसन को बाहर कर दिया गया और उन पर जुर्माना लगाया गया.

'माफिया ने मेरा करियर...', विवादों में चेस चैंपियनशिप, मैग्नस कार्लसन को मिली छूट तो भड़का यह स्टार

Hans Niemann vs Magnus Carlsen: शतरंज की दुनिया हाल ही में उस वक्त तूफान में आ गई जब न्यूयॉर्क में वर्ल्ड रैपिड चैम्पियनशिप के अंतिम दौर के खेल से मैग्नस कार्लसन को बाहर कर दिया गया और उन पर जुर्माना लगाया गया. इसकी वजह यह थी कि कार्लसन ने अपनी जींस बदलने से इनकार कर दिया था, जबकि फीडे (अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ) द्वारा इस कार्यक्रम के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया था. बाद में कार्लसन को छूट मिली और वह टूर्नामेंट में वापस लौट आए.

कार्लसन की वापसी पर भड़का यह स्टार

फीडे ने ड्रेस कोड में ढील दी, जिसके बाद कार्लसन ने वर्ल्ड ब्लिट्ज चैम्पियनशिप में वापसी की घोषणा की. अमेरिका के ग्रैंडमास्टर हंस नीमैन इससे खुश नहीं हुए. उन्होंने कार्लसन की वापसी पर अपना पक्ष रखा. नीमैन ने सोशल मीडिया पर फीडे के इस फैसले की आलोचना की. नीमैन का मानना है कि कार्लसन के कृत्यों ने ‘खेल की पवित्रता’ का मजाक उड़ाया है. उन्होंने 2022 के धोखाधड़ी कांड के लिए भी कार्लसन पर निशाना साधा.

नीमैन ने क्या लिखा?

नीमैन ने लिखा, ''एक अकेले अभिनेता को टूर्नामेंट का मज़ाक उड़ाने देना और फिर घुटने टेकना निराशाजनक है. खेल की पवित्रता की रक्षा करना FIDE की जिम्मेदारी है. शतरंज माफिया ने इसी तरह के भावनात्मक विस्फोट के कारण मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की, किसी को तो कोई कदम उठाना ही होगा."

 

 

2022 में हुआ था बड़ा विवाद

नीमैन और कार्लसन का एक साथ लंबा इतिहास रहा है. सितंबर 2022 में कार्लसन और नीमैन के बीच पहली बार विवाद हुआ था. सिनकफील्ड कप के तीसरे दौर में नीमैन ने कार्लसन को हरा दिया था. इसके बाद कार्लसन ने तुरंत टूर्नामेंट से वापसी ले ली. इसे नीमैन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने के उनके तरीके के रूप में देखा गया. बाद में एक ऑनलाइन टूर्नामेंट में भी कार्लसन ने सिर्फ एक चाल के बाद इस्तीफा दे दिया, जिससे विवाद और बढ़ गया.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्तानी में एक और कलंक, मेलबर्न में 13 साल बाद टेस्ट हारा भारत, सीरीज में पिछड़ा

ऑनलाइन धोखाधड़ी का आरोप

नीमैन ने स्वीकार किया कि उन्होंने बचपन में ऑनलाइन शतरंज में धोखाधड़ी की थी, लेकिन कार्लसन के खिलाफ या किसी भी ओवर-द-बोर्ड गेम में ऐसा नहीं किया. कार्लसन ने एक बयान जारी कर नीमैन पर बार-बार धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया. चेस.कॉम ने भी नीमैन को अपने मंच से हटा दिया और उन पर ऑनलाइन गेम में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की.

ये भी पढ़ें: WTC Points Table: मेलबर्न टेस्ट के बाद पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? बदल गए समीकरण

मामले का निपटारा

इस मामले की फीडे ने जांच शुरू की. नीमैन ने कार्लसन, उनकी कंपनी प्ले मैग्नस ग्रुप, हिकारू नाकामुरा और चेस.कॉम के मुख्य अधिकारी डैनियल रेंश पर मानहानि का मुकदमा दायर किया.बाद में मुकदमा खारिज कर दिया गया और यह भी पता चला कि सभी पक्षों ने मामले को निपटा लिया है. इसके बाद चेस.कॉम ने अपने मंच पर नीमैन को बहाल कर दिया. कार्लसन ने यह भी वादा किया कि अगर कभी उनका और नीमैन का आमना-सामना होता है, तो वह उनके खिलाफ खेलेंगे.

Trending news