Malaysia Open: पीवी सिंधु की बेहतरीन जीत, पहले दौर में बाहर हुईं साइना नेहवाल
Advertisement
trendingNow11237920

Malaysia Open: पीवी सिंधु की बेहतरीन जीत, पहले दौर में बाहर हुईं साइना नेहवाल

Malaysia Open 2022: पीवी सिंधु और साइना नेहवाल बुधवार को मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले के लिए कोर्ट पर उतरीं जिसमें सिंधु ने दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि साइना को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

फोटो (File)

Malaysia Open 2022: भारतीय महिला बैडमिंटन की दो दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल बुधवार को मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले के लिए कोर्ट पर उतरीं जिसमें सिंधु ने दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि साइना को शिकस्त का सामना करना पड़ा. पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड की दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में 21-13 21-17 से हराया लेकिन लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को दुनिया की 33वें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की आइरिस वैंग के खिलाफ सीधे गेम में 37 मिनट में 11-21 17-21 से हार मिली.

कश्यप भी पहले राउंड में जीते

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप ने भी चोट के बाद वापसी करते हुए सकारात्मक नतीजा हासिल किया और कोरिया के हियो क्वांग ही को 21-12 21-17 से हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई. 7वीं वरीय सिंधु अगले दौर में थाईलैंड की 21 साल की फिटायापोर्न चाइवान से भिड़ेंगी जो विश्व जूनियर रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं और बैंकॉक में उबेर कप में कांस्य पदक जीतने वाली थाईलैंड की टीम का भी हिस्सा थी. दुनिया के 39वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप दूसरे दौर में थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ उतरेंगे जिन्होंने मार्च में जर्मन ओपन सुपर 300 का खिताब जीता.

रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा हारे

बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी को भी रोबिन टेबलिंग और सेलेना पीक की नीदरलैंड की दुनिया की 21वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 52 मिनट चले कड़े मुकाबले में 15-21 21-19 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. चोचुवोंग के खिलाफ सिंधु का जीत-हार का रिकॉर्ड 5-3 है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 2021 विश्व चैंपियनशिप के दौरान हुई पिछली भिड़ंत में सिंधु ने जीत दर्ज की थी.

बुधवार को दोनों खिलाड़ियों ने मुकाबले में तेज शुरुआत की लेकिन सिंधु ने धीरे-धीरे दबदबा बनाया. सिंधु ने जल्द ही 4-1 की बढ़त बनाई और फिर पहले गेम में हर समय आगे रहीं. वह ब्रेक तक 11-7 से आगे थीं। सिंधू ने नेट पर बेहतर खेल दिखाया और उनके स्मैश तथा रिटर्न दमदार थे. सिंधु ने अपनी बढ़त को 16-11 तक पहुंचाया और फिर सात गेम प्वाइंट हासिल करने के बाद स्मैश के साथ पहला गेम जीता.

Trending news