मंत्री ने कहा कि खेल मंत्रालय खिलाड़ियों की बेहतर ट्रेनिंग, कोचिंग और अन्य सुविधाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा.
Trending Photos
अहमदाबाद: केंद्रीय खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू ने कहा कि मंत्रालय भारत में फुटबॉल को अगले स्तर पर ले जाने के लिए जहां जरूरत होगी वहां अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करेगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने 47 वर्षीय रिजिजू के हवाले से बताया, "हमने हाल के समय में पुरुष और महिला टीमों को बेहतर होते हुए देखा है. हम युवा खिलाड़ियों को ढूंढ़ने, उन्हें बेहतर करने और पेशेवर ट्रेनिंग मुहैया कराने के लिए जहां हो सकेगा वहां अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे."
रिजिजू यहां हुए इंटरकॉन्टिनेंटल कप-2019 के दौरान बातचीत कर रहे थे. उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मंत्रालय खिलाड़ियों की बेहतर ट्रेनिंग, कोचिंग और अन्य सुविधाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा.
रिजिजू ने कहा, "खेल मंत्रालय बेहतर प्रशिक्षण, कोचिंग और सुविधाओं समेत एआईएफएफ की अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. हम हमेशा मौजूद रहेंगे. मैं भारत में किसी भी तरह के खेल का समर्थन करने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मेरे लिए फुटबॉल बहुत खास है."
Ministry of Sports will provide extra financial help wherever possible @KirenRijiju
Read https://t.co/bHMKYbPBPF#IndianFootball #BackTheBlue pic.twitter.com/Wo6O7lrbgs
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 18, 2019
भारत की सीनियर महिला टीम हाल में फीफा रैंकिंग में ऊपर चढ़ी है और इसके लिए रिजिजू ने टीम की प्रशंसा भी की. उन्होंन कहा, "फीफा रैंकिंग में भारतीय टीम 57वें पायदान पर पहुंची और इसके लिए मुझे उनकी सराहना करनी चाहिए. यह बहुत बड़ी छलांग है. मुझे पूरा विश्वास है कि महिला टीम का स्तर और आगे बढ़ेगा.
रिजिजू ने कहा, "लोकप्रियता, पहुंच और आकार के मामले में फुटबॉल सबसे बड़ा खेल है. हमें अपने फुटबॉल को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रयास करना होगा. गांव हो या शहर, फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसे कहीं भी खेला जा सकता है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भारतीय फुटबॉल का स्तर आगे बढ़ेगा."