Neeraj Chopra Vs Arshad Nadeem:ओलंपिक ही नहीं इन मुकाबलों में भी हुई है नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच कड़ी टक्कर, आंकड़ों पर डाले नजर
Advertisement
trendingNow12375997

Neeraj Chopra Vs Arshad Nadeem:ओलंपिक ही नहीं इन मुकाबलों में भी हुई है नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच कड़ी टक्कर, आंकड़ों पर डाले नजर

Neeraj Chopra Vs Arshad Nadeem: ओलंपिक के जैवलिन थ्रो फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड जीता है और भारत के नीरज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. आज हम इनके पुराने रिकार्ड्स पर नजर डालेगें.

Neeraj Chopra Vs Arshad Nadeem:ओलंपिक ही नहीं इन मुकाबलों में भी हुई है नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच कड़ी टक्कर, आंकड़ों पर डाले नजर

Neeraj Chopra Vs Arshad Nadeem: ओलंपिक के जैवलिन थ्रो फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड जीत कर अपने देश का मान बढ़ाया है. इस फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा ने भी सिल्वर मेडल जीता है. इस फाइनल में नदीम ने 92.97 मीटर तक भाला फेक कर नया रिकार्ड बनाया है. इस फाइनल मैच में नीरज गोल्ड से चूक गए. इस मैच में नीरज ने 89.45 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया है जिसके बदौलत उन्हें सिल्वर मेडल मिला है. आज अपने इस विशेष आर्टिकल में हम जानगें  की नीरज और नदीम कब से और किन- किन मुकाबलों में एक दूसरों को कड़ी टक्कर देते हुए आ रहे है.

 

2016 से हुई थी शुरूआत 

आपके बता दे कि नीरज और नदीम एक दूसरे 2016 से टक्कर दे रहे है. इनके बीच ये टक्कर2016 के साउथ एशियन गेम्स में शुरू हुई थी. इसमें ये दोनों क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर थे. इसके बाद 2016 में वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, नीरज चोपड़ा ने 78.20 मीटर थ्रो के साथ ग्रुप में शीर्ष पहला जगह हासिल किया और फाइनल में 86.48 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता था. 

 

इतनी बार आमने-सामने हुए है नीरज और नदीम-

 




चैम्पियनशिप

नीरज चोपड़ा

अरशद नदीम

दक्षिण एशियाई खेल, 2016

82.23मी

78.33मी

एशियाई जूनियर चैंपियनशिप , 2016

77.60मी

73.40मी

विश्व U20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप , 2016

86.48मी

67.17मी

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप , 2017

85.23मी

78.00मी

कॉमनवेल्थ गेम्स, 2018

86.47मी

76.02मी

एशियाई खेल, 2018

88.06मी

80.75मी

टोक्यो ओलंपिक, 2020

87.58मी

84.62मी

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप , 2022

88.13मी

86.16मी

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2023

88.17मी

87.82मी

पेरिस ओलंपिक, 2024

89.45मी

92.97मी

 

नीरज और नदीम का व्यक्तिगल रिकार्ड

नीरज चोपड़ा और नदीम के व्यक्तिगल सर्वश्रेष्ठ थ्रो की  बात करे तो नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में 89.94मी का किया था और नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97मी का किया है.

 

Trending news