Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की नजर अब डायमंड लीग पर, जानें कैसे देखें Live
Advertisement
trendingNow11848902

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की नजर अब डायमंड लीग पर, जानें कैसे देखें Live

Diamond League 2023: वर्ल्ड चैंपियनशिप नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक बार फिर एक्शन में नजर आने वाले हैं. इस बार उनकी नजर डायमंड लीग पर है.

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की नजर अब डायमंड लीग पर, जानें कैसे देखें Live

Zurich Diamond League 2023 Live Streaming: हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की जगह अब डायमंड लीग पर है. नीरज चोपड़ा गुरुवार को प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में नामी खिलाड़ियों के बीच भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में अपनी अजेय लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. चोपड़ा ने रविवार को बुडापेस्ट में 88.17 मीटर की थ्रो के साथ अपना पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीता.

डायमंड लीग में इन खिलाड़ियों से मिलेगी टक्कर

चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियन बनने के चार दिन बाद ज्यूरिख में प्रतिस्पर्धा करेंगे तो उनका मुकाबला जैकब वडलेज (बुडापेस्ट में 86.67 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल), जर्मनी के जूलियन वेबर और ग्रेनेडा के दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स जैसे परिचित प्रतिद्वंद्वियों से होगा. वहीं, बुडापेस्ट में सिल्वर मेडल विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम ज्यूरिख में नहीं होंगे. बता दें चोपड़ा ने पिछले साल डायमंड लीग फाइनल ट्रॉफी जीती थी. वह मौजूदा सत्र में दो स्पर्धाओं में 16 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर हैं. वडलेच (तीन स्पर्धाओं में 21 अंक) और वेबर (तीन स्पर्धाओं में 19 अंक) क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं.

ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

चेक गणराज्य के वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक जान जेलेजनी और नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों खिताब जीतने वाले इतिहास में केवल तीसरे भाला फेंक खिलाड़ी हैं. जेलेजनी ने 1992, 1996 और 2000 में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता जबकि 1993, 1995 और 2001 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता. थोरकिल्ड्सन ने 2008 ओलंपिक और 2009 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. पच्चीस साल के चोपड़ा इस सत्र में अजेय रहे हैं. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप की जीत से पहले दोहा (पांच मई) और लुसाने (30 जून) में दो डायमंड लीग मीट में शीर्ष स्थान हासिल किया.

ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में जैवलिन थ्रो इवेंट कब होगा?

ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में जेवलिन थ्रो इवेंट गुरुवार 31 अगस्त को खेला जाएगा.

ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में जैवलिन थ्रो इवेंट किस समय शुरू होगा?

जैवलिन थ्रो इवेंट स्थानीय समयानुसार रात 20:42 बजे (ज्यूरिख) और भारतीय समयानुसार रात 12:12 बजे (1 सितंबर) शुरू होगा.

कहां देख सकते हैं ज्यूरिख डायमंड लीग 2023?

फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल पर ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 लाइव देख सकते हैं. वहीं, JioCinema वेबसाइट और ऐप पर भी ये इवेंट देखा जा सकता है.

 

Trending news