International Cricket Stadium: दिल्ली के नजदीक इस शहर में बनने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 40 हजार होगी क्षमता; UPCA ने की घोषणा
topStories1hindi1630646

International Cricket Stadium: दिल्ली के नजदीक इस शहर में बनने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 40 हजार होगी क्षमता; UPCA ने की घोषणा

International Cricket Stadium: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अब दिल्ली के नजदीक नोएडा में भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों और आईपीएल का आनंद लेने का मौका मिल सकेगा. यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने शहर में 40 हजार दर्शकों की क्षमता वाले नए स्टेडियम को बनाने की घोषणा की है. 

 

International Cricket Stadium: दिल्ली के नजदीक इस शहर में बनने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 40 हजार होगी क्षमता; UPCA ने की घोषणा

Noida International Cricket Stadium: अब आप दिल्ली के नजदीक नोएडा में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और आईपीएल मैचों का आनंद ले पाएंगे. नोएडा में इसके लिए इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने का रास्ता साफ हो गया है. यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के पदाधिकारियों ने मंगलवार को शहर का दौरा कर इस बारे में घोषणा की. यह स्टेडियम (International Cricket Stadium) 40 हजार दर्शकों की क्षमता वाला होगा और अगले 3 साल के अंदर इसका निर्माण पूरा हो सकता है. 


लाइव टीवी

Trending news